लखनऊ- 1 लाख का इनामी मुन्नीलाल STF के हत्थे चढ़ा

लखनऊ- 1 लाख का इनामी मुन्नीलाल STF के हत्थे चढ़ा, बेगूसराय से हत्या के 2 मामलों में था फरार, 3 साल से फरार इनामी मुन्नीलाल हुआ अरेस्ट, सेक्टर 58 गौतमबुद्धनगर क्षेत्र से की गिरफ्तारी, बिहार एसटीएफ और यूपी STF ने किया गिरफ्तार.

फतेहपुर- कुएं में किशोर का बोरी में बंधा शव मिला, सिंगरहा कब्रिस्तान के पास कुएं में मिला शव, किशोर के हाथ-पैर बांधकर बोरी में भरकर फेंका, मदरसे में रहकर पढ़ाई करता था मृतक किशोर, पिछले 2 दिनों से लापता बताया जा रहा मृतक, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा , मलवां थाना क्षेत्र के सौंरा गांव का मामला.

सीतापुर – पुरानी रंजिश में युवक पर दबंग ने किया हमला, हमलावालों पर घायल की पत्नी ने कराई FIR, पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया, चाकू लगने से घायल युवक का इलाज जारी, महमूदाबाद थाने के खुदागंज वार्ड की घटना.

लखनऊ- सालों पुराने मंदिर पर भूमाफिया कर रहा कब्जा, भूमाफिया के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, मंदिर की जमीन पर अवैध निर्माण से नाराजगी, मंदिर आने-जाने के लिए नहीं छोड़ रहा रास्ता, दबंग प्रॉपर्टी डीलर तौकीर खान पर कब्जे का आरोप, पारा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की कर रहे मांग, पारा कोतवाली क्षेत्र के सदरौना गांव का मामला.

मैनपुरी- भाजपा के बूथ अध्यक्ष ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, अध्यक्ष ने अपने घर के पंखे से लटककर की आत्महत्या, परिजनों को सूचना मिलते ही परिवार में मचा कोहराम, पुलिस ने शव कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना दन्नाहार क्षेत्र के ग्राम दन्नाहार की घटना.

हरदोई- अमन हत्याकांड के आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़, मुठभेड़ में पुलिस ने 2 आरोपियों को मारी गोली, पीछा कर रही पुलिस पर आरोपियों ने झोंका था फायर, घेराबंदी कर पुलिस ने कहरकोला गांव में पकड़ा, शनिवार रात हुई थी खेमपुर में अमन राजपूत की हत्या.

नोएडा – 1 लाख का इनामी मुन्नीलाल को STF ने किया अरेस्ट, बिहार में दो हत्याओं के मामले में चल रहा था फ़रार, पिछले 3 साल से बिहार और यूपी पुलिस को थी तलाश, NCR में नाम बदल कर रहे था हत्यारोपी मुन्नीलाल राय, नोएडा STF यूनिट ने सेक्टर 58 क्षेत्र से किया अरेस्ट.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *