लखीमपुर – दुष्कर्म के बाद मनचले ने गर्म सरिया से अपना नाम गोदा*
दुष्कर्म के बाद जलाया किशोरी का चेहरा, आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया, मनचले ने नाबालिग के चेहरे पर अपना नाम अमन लिखा, पुलिस ने हल्की धाराओं में केस दर्ज किया था, कोर्ट में बयान के बाद दुष्कर्म की धारा बढ़ाई गई, आरोपी की गिरफ्तारी की गुहार लगा रही नाबालिग, लखीमपुर के धौरहरा इलाके में सनसनीखेज वारदात.
मऊ – घोसी लोकसभा क्षेत्र में छिड़ा महासंग्राम*
सपा और एनडीए उम्मीदवार आमने-सामने आए, एनडीए उम्मीदवार के बयान पर भड़के सपा उम्मीदवार, अरविंद राजभर के बयान पर राजीव राय ने किया पलटवार, ‘सुभासपा का काम कभी इस दल में कभी उस दल में रहना’, ऐसे दल से उम्मीद ही क्या की जा सकती है- राजीव राय, घोसी लोकसभा में बबुआ को क्या ही कहा जाए-राजीव राय, कस से कम हमने वह काम नहीं किया- राजीव राय, मैंने किसी समाज को गाली नहीं दिया- सपा उम्मीदवार, बबुआ की राजनीतिक जमीन खिसक चुकी है-राजीव राय.
अयोध्या – 99 बच्चों को सहारनपुर ले जा रहे पांच मौलवी गिरफ्तार*
राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सक्रियता, सक्रियता से मानव तस्करी रोधी इकाई ने पकड़ा, पुलिस मौलवियों से कर रही मामले की पूछताछ,