पटना 3 नवबंरः बिहार में एक अजीब घटना सामने आयी है। एक मां अपने तीन माह के मासूम को फल की टोकरी में छोड़कर लापता हो गयी। टोकरी में रखे बालक को कुत्ते नोंचने वाले थे, तभी…!
बताया जा रहा है कि मुज्ज्फरपुर के ब्रहमापुरा थाना क्षेत्र के बथुआ नर्सिंग होम के पास यह हादसा हुआ। यहा एक महिला अपने तीन माह के मासूम को फल की टोकरी में रखा छोड़कर भाग निकली।
इसे महिला की लापरवाही कहें या फिर कुछ और कारण। टोकरी में रखा मासूम जब चिल्लाया, तो वहां कुत्ते उसे नोंचने दौड़े।
इस बीच किसी की नजर टोकरी पर पड़ गयी। उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बालक को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस का कहना है कि यदि सही समय पर सूचना नहीं मिलती, तो बालक की जान को खतरा हो सकता था।
फिलहा पुलिस बालक को छोड़कर जाने वाली मां की तलाश कर रही है। पुलिस समझ नहीं पा रही कि उस मां की आखिर ऐसी क्या मजबूरी है?