लालू खेमे ने 122 के जादुई आंकड़े तक पहुंचने के लिए 8 और विधायकों को साधने की कवायद शुरू की

पटना। नीतीश कुमार के RJD से नाता तोड़ने की अटकलों के बीच लालू खेमे ने 122 के जादुई आंकड़े तक पहुंचने के लिए 8 और विधायकों को साधने की कवायद शुरू कर दी है. राजद+कांग्रेस+लेफ्ट की सीटों को मिला लिया जाए तो 79+19+16 यानी 114 का नंबर बनता है. मतलब साफ है बहुमत के लिए 8 विधायकों की कमी है. लालू खेमा इन्हीं 8 विधायकों को साधने में जुट गया है. वहीं, नीतीश कुमार जेडीयू के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं.

दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “यहां (बिहार) 6-5 का खेल चल रहा है, दोनों हार्ड बार्गेनर है…जैसे ही नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर का नाम लेकर परिवारवाद पर हमला किया तो रोहिणी आचार्य ने इस संबंध में ट्वीट किया,फिर जब नीतीश कुमार टाइट हुए तो जल्द ही ट्वीट हटा दिया गया…नीतीश कुमार लालू यादव को बीजेपी की ओर इशारा करके डराते रहते हैं… लेकिन वह कभी नहीं कहते कि (बीजेपी का) दरवाजा उनके लिए बंद हैं।..”

*मैनपुरी में शिक्षक की गोली मारकर हत्या*

मैनपुरी। भोगांव में शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वारदात के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है।
भोगांव में संविदा पर कार्यरत शिक्षक हेमराज 42 वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शिक्षक देवरिया के एक इंटर कॉलेज में संविदा पर कार्य करते थे। 15 दिन पूर्व वे अपने घर आए थे। आज सुबह भोगांव में रेलवे क्रॉसिंग के निकट स्थित अपने आवास से अपने मूल गांव हरगनपुर जा रहे थे। रास्ते में देवीपुर नहर पुलिया के निकट उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई । पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने मौके का निरीक्षण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *