लालू प्रसाद यादव को साढे तीन साल की सजा, जुर्माना भी

नई दिल्ली 6 जनवरीः चारा घोटाले मे आरोपी लालू प्रसाद यादव को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने सजा सुनायी। उन्हंे साढे तीन साल की सजा और 5 लाख जुर्माना लगाया गया। इसके बाद उन्हंे जेल भेज दिया गया। लालू की सजा के एलान के बाद बिहार मंे अलार्ट किया गया है।

चारा घोटाला केस में दोषी करार दिए गए आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को साढ़े 3 साल की सजा सुनाई गई है. साथ ही लालू को 5 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया गया है. जगदीश शर्मा समेत 4 को 7 साल की सजा सुनाई गई है. और 10 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है.

रांची की सीबीआई अदालत से लालू यादव समेत सभी 16 दोषियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फैसला सुनाया  गया. लालू रांची की बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं. जुर्माना नहीं देने पर 6 महीने की अतिरिक्त सजा काटनी होगी.

इससे पहले शनिवार दोपहर दो बजे के बाद विशेष कोर्ट के जज शिवपाल सिंह कोर्ट रूम पहुंचे थे. जबकि जेल में बंद लालू समेत सभी 16 दोषी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई में शामिल हुए. इस दौरान 6 दोषियों की सजा पर सुनवाई भी हुई. जिसके बाद जज ने सभी दोषियों को फैसले के लिए शाम 4 बजे तक इंतजार करने का आदेश दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *