इलाहाबाद 6 अक्टूबरः हम लोग कितने संवेदनाहीन हो गये हैं? क्या मौत के बाद किसी को किसी की परवाह नहीं होती। यह सवाल इसलिये उठ रहा है क्योकि इलाहाबाद मे जो वाकया हुआ, वो बेहद शर्मनाक है।
एक व्यक्ति की लाश को रिक्से पर इसलिये लाद कर ले जाया गया, क्योकि वो अनजान था?बताया जाता है कि पुलिस को वाल्मीकि चौराहे पर बीते रोज एक अधेड़ की लाश मिली। पहले तो पुलिस ने शव के शिनाख्त का प्रयास किया। जब सफलता नहीं मिली, तो लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
पुलिस के पास एंबुलंेस नहीं थी, इसलिये लाश रिक्से पर ले जायी गयी। यहां मानवता शर्मसार हो गयी, जब रिक्से पर लदी लाश का आधा हिस्सा बाहर लटका रहा।रिक्सा वाला लाश को पूरे शहर मे घुमाता हुआ पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा। इस बारे मे जब मीडिया को जानकारी हुयी और रिक्से पर लदी लाश की फोटो खींची गयी, तो लाश के साथ चल रहा पुलिस वाला गायब हो गया।
इस मामले मे प्रदेश के मंत्री सिद्वार्थनाथ सिंह ने जांच के आदेश दिये हैं। उन्हांेने घटना को लेकर पूरे सिस्टम पर सवाल उठाने की बात को नकार दिया।