मुम्बई / लखनऊ
लोकसभा चुनाव में यूपी में 37 सीटों पर जीत हासिल करने के बाद अब सपा की नजर महाराष्ट्र पर …
आज सभी सपा सांसद करेंगे मुंबई का दौरा और बांद्रा में करेंगे रैली
हाथरस में 123 लोगों की भगदड़ में मृत्यु के बाद कासगंज छोड़कर ग्वालियर आश्रम शिफ्ट हुए नारायण साकार हरि
हाथरस में सत्संग के बाद मची भगदड़ में 123 लोगों की मृत्यु के बाद भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि ने यूपी छोड़ दिया है. *अब वो कासगंज आश्रम की जगह ग्वालियर में रहेंगे*. कार्यक्रम के दौरान हादसे को लेकर भोले बाबा ने कहा था, 2 जुलाई को हुई घटना से परेशान हूं, लेकिन होनी को कौन टाल सकता है. जो आया है, उसे जाना ही है, भले ही आगे पीछे हो.