लखनऊ संवादाता/गोरखपुर से लखनऊ जा रही वंदे भारत ट्रेन पर बाराबंकी के सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के पास कुछ शरारती तत्वों द्वारा पथराव किया गया। पथराव में ट्रेन के कोच नंबर C-2 को निशाना बनाया गया, जिससे सीट नंबर 3 और 4 के पास वाली खिड़की के शीशे टूट गए। अंदर बैठे यात्रियों में भय देखा गया, हालांकि ट्रेन निश्चित समय पर लखनऊ पहुंची। लखनऊ पहुंचने पर यात्रियों ने रेलवे सुरक्षा बल के एस्कॉर्ट टीम को घटना से अवगत कराया। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के DRM डॉ मनीष थपल्याल ने इस मामले कहा है की “घटना की जॉच कराई जा रही है।”
पीलीभीत में कांवड़ यात्रा में युवक ने लहराया तमंचा, तलवार,
त्रेतानाथ तक निकाली गई 5100 बाइक की रैली
बिहार के 3 मजदूरों पर जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला। तीनों मजदूरों को मारी गई गोली, आतंकियों की तलाश में जुटी सेना