लीड्स 29 जून । विश्व कप क्रिकेट आज अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के दौरान दोनों देशों के समर्थकों के बीच हाथापाई हो गई । दर्शकों के बीच पहले झड़प हुई, जो इतनी बढ़ गई की हेडिगले मैदान के सुरक्षाकर्मियों को बीच-बचाव करना पड़ा।
यह हादसा उस समय हुआ अनाधिकृत प्लेन स्टेडियम के ऊपर से गुजरा उस पर एक स्लोगन लगा हुआ था। जिस पर जस्टिस फॉर बलूचिस्तान लिखा हुआ था।
स्लोगन देखने के बाद दोनों देशों के समर्थक भड़क गए और उनके बीच आपस में कहासुनी के बाद लड़ाई होने लगी ।सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लीड्स क्रिकेट मैदान के सुरक्षाकर्मियों में मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान में पिछले लंबे समय से आजादी की मांग की जा रही है । बलूचिस्तान के लोगों ने पाकिस्तानी सेना पर वहां के नागरिकों पर अत्याचार के आरोप लगाए हैं इसके खिलाफ कई बार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस बात को उठाने की कोशिश भी की गई है।