भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी की मेयर पद प्रत्याशी और नारी शक्ति सेना की संरक्षिका नीरजा रावत ने आज चुनाव प्रचार के दौरान वार्ड 56 में स्थापित पंचकुइयां मन्दिर पहुंचकर आशीर्वाद लिया इस दौरान मन्दिर परिसर में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि मंदिर को पर्यटन स्थल बनाया जायेगा।
वार्डवासियों के बीच नीरजा रावत ने कहा कि पंचकुइयां मन्दिर झांसीवासियों की कुल देवी का स्थान है घरों में जब कोई शुभायोजन होते है तो इन पांच कुओं का जल पूजाअर्चना के लिये ले जाया जाता है।
इस एतिहासिक मंदिर पर सुविधायें उपलब्ध कराने का प्रयास हमारे पूर्व के महापौर व पार्षदों द्वारा नहीं किया गया यही कारण है कि पचकुइयां मंन्दिर जो कि एतिहासिक मंदिरों में गिना जाता था आज अपना अस्तित्व खोता जा रहा है।
नीरजा ने वार्ड वासियों को भरोसा दिलाया कि आपका साथ मिला तो मन्दिर को पर्यटन स्थल बनाने के सभी प्रयास किये जायेंगे।
इस दौरान मोहल्ले की दर्जनों नारिया व पुरुष मौजूद रहे।
प्रचार के दौरान मीना रायकवार, प्रीतिसाहू, सुषमा रावत, सुमन दीक्षित, संध्या त्रिपाठी, सुशीला शर्मा, शन्ति मिश्रा, पूनम गुप्ता आदि मौजूद रहे।