*कोंच।* कस्बे के मोहल्ला जवाहर नगर के पड़ाव इलाके में शनिवार को मित्तल इंटीरियर्स के गद्दा गोदाम में लगी भीषण आग के कारण हुए नुकसान पर रविवार दोपहर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर संवेदना जताई। व्यापार मंडल ने माना कि फायर ब्रिगेड की आग बुझाने की क्षमताओं पर सवालिया निशान लगा है और उसकी नाकामी को देखते हुए फायर सर्विस की सुविधाओं को मजबूत किए जाने पर बल दिया।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री डॉ. दिलीप सेठ ने कहा, व्यापारी लाखों करोड़ों रुपए टैक्स देता है, ऐसे में व्यापारी को नुकसान से बचाना सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, फायर सेफ्टी सिस्टम अगर मजबूत होता तो नुकसान को कम किया जा सकता था। उन्होंने पीड़ित व्यापारी वीरेंद्र अग्रवाल को ढांढस बंधाते हुए कहा, व्यापार मंडल हर स्थिति में उनके साथ है और जहां जो भी संभव होगी, मदद दिलाने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश महामंत्री हरिओम वाजपेयी, जिलाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी, जिला महामंत्री विनोद सैनी, नगर अध्यक्ष संजय लोहिया तथा जनसत्ता दल के महासचिव ब्रजेंद्र सिंह राजावत समेत तमाम लोग मौजूद रहे। सभी ने व्यापारी के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं और आग से हुए नुकसान की जानकारी ली।
बताया गया कि लगभग 13 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
व्यापारियों को नुकसान से बचाना सरकार की जिम्मेदारी डॉ. दिलीप सेठ
