लखनऊ 16 मई बनारस में फ्लाईओवर के गिरने से 15 लोगों की मौत हुई थी आज इस मामले में एक बेहद शर्मनाक खुलासा हुआ है इस खुलासे के बाद अधिकारी भी सकते हैं आरोप है कि पोस्टमार्टम करने के लिए परिवार से ₹300 की रिश्वत मांगी गई
इस बेहद शर्मनाक वाक्य के सामने आने के बाद सरकार की ओर से सफाई आई है
जौनपुर के जितेंद्र यादव के परिवार के 5 सदस्यों ने इस हादसे में अपनी जान गंवा दी. जब जितेंद्र बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के कैंपस में पोस्टमॉर्टम कराने पहुंचे तो स्टाफ ने 300 रुपए प्रति शव के हिसाब से रिश्वत ली. जितेंद्र यादव ने इसका एक वीडियो भी जारी किया है.
खुलासे के बारे में जब यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिस चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी ने रिश्वत ली है, उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा. हमारी सरकार भ्रष्टाचार को नहीं सहेगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अभी तक लापरवाही के जिम्मेदार चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.
