शाम ए गजल कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, रिपोर्ट :अनिल मौर्य

झांसी कल्चरल सोसायटी के तत्वाधान में स्थानीय आईएमए भवन में गत दिवस *शाम ए गजल* कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें नगर के प्रबुद्ध नागरिकों, गायक कलाकारों एवं संगीत प्रेमियों ने भारी संख्या में भाग लिया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय पटवारी जी ने माँ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया | संस्थापक अरुण भाटिया ने आगंतुक सभी कलाकारों एवं संगीत प्रेमियों का स्वागत किया | कार्यक्रम का संचालन आनंद सोनी ने किया | कार्यक्रम सयोजक मुकेश गोयल एवं संस्थापक अध्यक्ष कुमार विपिन अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया | इससे पूर्व मुख्य अतिथि संजय पटवारी जी ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रसंशा की एवं कहा कि यह झाँसी के लिए एक बहुत अच्छी पहल है कि संस्था द्वारा माह में एक बार झाँसी वासियों /संगीत प्रेमियों को मनोरंजन का एक साधन उपलब्ध कराया जा रहा है | उन्होंने बताया कि वे भी संगीत के बहुत शौक़ीन हैँ |उन्होंने संस्था के आगामी कार्यक्रमो में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने का वादा भी किया | संस्थापक अध्यक्ष कुमार विपिन अग्रवाल ने बताया कि जैसे लोग फ़िल्म देखने जाते है, इसी प्रकार झाँसी वासी प्रति माह परिवार सहित, जे सी एस के कार्यक्रम में निःशुल्क आकर कार्यक्रम का आनंद ले सकते हैँ |
कार्तिक अग्रवाल, सैयद सिराजुद्दीन,सुनील निगम, अविनाश दीक्षित, इं रविकांत दुबे, अजय सिसोदिया, चंदन सिंह, शेर सिंह चौहान,अमित उपाध्याय, प्रकाश लिखधारी,डॉ अनु निगम, महेश विश्वकर्मा, अभय अग्रवाल, दीपक वशिष्ठ एवं डॉ सविता दुबे भूतपूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी झांसी आदि गायको ने अपनी सुरमई प्रस्तुतियां प्रदान की एवं नागरिकों ने कार्यक्रम को भरपूर आनंद उठाया | संस्था के मुख्य सचिव अमित तिवारी ने उपस्थित जन समूह से संस्था में संस्था ग्रहण करने हेतु अपील की | इस अवसर पर अशोक अग्रवाल काका, डॉ सिकंदर, मानस अग्रवाल, मुकेश सिंघल, दिलीप सिंघल, राखी अग्रवाल,आरती तिवारी, दीपा गोयल, अनिका अग्रवाल इत्यादि उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *