शिविर के दूसरे दिन समझाया सूक्ष्म क्रियाओं का महत्व
झांसी । ग्यारहवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में पतंजलि के तत्वावधान में व्यायाम शाला झांसी में चल रहे पांच दिवसीय योग, आयुर्वेद एवं ध्यान शिविर के दूसरे दिन शिविर का शुभारंभ श्री संजय पटवारी अध्यक्ष उ.प्र. व्यापार मंडल एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैट, मेजर डाॅ. महेश अग्रवाल, पूर्व मुख्य विभागाध्यक्ष दीनदयाल उपाध्याय हाॅस्पिटल दिल्ली एवं श्री जे.एस. पाल द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। अतिथियों का सम्मान पतंजलि की ओर से भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी श्री प्रदीप बिलहाटिया ने किया। तदुपरान्त योगाचार्य श्री श्याम बुधौलिया ने योग की क्रियायें शुरू कराते हुए सबसे पहले अन्तर्राष्ट्रीय योग में किये जाने वाले अभ्यास क्रियाओं को कराते हुए उनका प्रदर्शन किया। विपरीत मौसम के बाद भी भारी संख्या में उपस्थित योग साधकों ने क्रम पूर्वक सभी आसन और प्राणायम को किया। शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए विशेष आवश्यक निर्देशों का कैसे और कब पालन करना है इसके साथ-साथ शरीर में एक्यूव प्रेशर के माध्यम से सभी निर्धारित आंतरिक अंगों के बिन्दुओं का वर्णन किया। रात्रि में बारिश हो जाने के कारण मैदान गीला होने के बाद भी योग साधकों का उत्साह कम नहीं हुआ और योग के महत्व को समझने के लिए योग साधकों की लगन देखने लायक थी।
इस कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश मुढ़िया, प्रदीप बिलहाटिया, राजेन्द्र सहारिया, जुगल किशाोर, साहनी, नीरज, प्रदीप अग्रवाल, रोहित दुबे, उदित दुबे, राजू सेठ, कमलकान्त गुप्ता, दशरथ गप्ता, अनूप सिंह चैहान, मुरारी गुप्ता, अज्जू महरौलिया, ब्रजेन्द्र साहू, भारती सिंह, संजय दुबे, रामप्रकाश साहू, ए.के. सिंह, चैहान, सरजू प्रसाद, तिवारी, रूपकुमार हयारण, प्रकाश सचान, राम शर्मा, मुन्ना सेन, अजय सिसोदिया, संजय खरे, नामदेव, पिन्टू राजा, श्रीमती उषा सेन, महालक्ष्मी, शशि तिवारी, संजू, रजनी, मधु, रूपा, रंजना, आरती गोस्वामी, अनीता मिश्रा, जयंती, आरती, लता शर्मा, उर्मिला तिवारी, डिम्पल, श्रीमती मुढ़िया, कृष्णा सक्सेना, श्रीमती चन्द्रप्रभा दुबे, जगदीश रंजन, रश्मि अग्रवाल, निधि अग्रवाल, मीनू बरसैंया, हरीशंकर, विनोद अग्रवाल, राघवेन्द्र वर्मा, ओमप्रकाष गेढ़ा, ज्ञान सिंह, अनीता खरे, सविता साहू, ए.वी.एस. भदौरिया, जीत सिंह, राजेश कंचन, बृजेश मिश्रा, आई.के. पांडेय, सरजू प्रसाद, अशोक ठुकराल, मीना कामरा, श्रीमती माथुर, श्रीमती सोनकली पाल, कंचन धारवानी, नीलम वर्मा के अलावा सैकड़ों की संख्या में योग साधक उपस्थित रहे।
शिविर के दूसरे दिन समझाया सूक्ष्म क्रियाओं का महत्व
