मुंबई 13 अगस्तः
मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त को हुआ था. उनका इस साल दुबई मे निधन हो गया था। यह एक हादसा था, जिसमे उनकी मौत हो गयी थी। श्रीदेवी के जन्मदिन को उनके प्रशंसक मना रहे हैं।
इस बीच एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे श्रीदेवी के आखिरी जन्मदिन का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया में एक वीडयिो तेजी से वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि ये श्रीदेवी के आखिरी बर्थडे सेलब्रिेशन का वीडियो है.
पिछले साल के इस वीडियो में एक्ट्रेस श्रीदेवी, ऐश्वर्या राय, रेखा, रानी मुखर्जी, शबाना आजमी, मनीष मल्होत्रा संग अपना जन्मदनि मनाते दिख रही हैं.श्रीदेवी के प्रशंसक इस वीडियो को सोशल मीडिया में साझा कर रहे हैं. यह वीडियो कई लोग देख चुके हैं। यहां कुछ तस्वीर आपको दिखा रहे हैं।
