नई दिल्ली 17 सितंबर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कि तीन दिवसीय व्याख्यानमाला आज दिल्ली में शुरू हो गई। इस व्याख्यानमाला में देश भर से करीब 700 से अधिक मेहमान भाग ले रहे हैं ।इनमें क्रिकेटर कवि लेखक विचारक आदि लोग शामिल हैं। संघ प्रमुख मोहन भागवत में कहां की संघ की एक अलग पहचान है किसी पर कुछ थोपना नहीं चाहता है।
उन्होंने कहा कि जैसी मुझे जानकारी है उसी आधार पर मैं अपना नजरिया पेश करने आया हूं यह आप पर निर्भर करता है कि आप उसे कैसे देखते हैं ।भागवत ने कहा कि संघ बिना किसी प्रचार के काम करता है उसे अलग अलग नजरिए से प्रचार मिलता है।
उन्होंने कहा कि संघ जो कुछ भी करता है वह अलग और खास होता है क्योंकि संगे की अलग पहचान है ।संघ लोगों को जुड़ना चाहता है मैं किसी पर कुछ थोपना नहीं चाहता।
कार्यक्रम में नेताओं-अभिनेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. पीपी चौधरी, राम माधव, नरेंद्र जाधव, अमर सिंह और ए सर्यप्रकाश पहुंच गए हैं. इनके अलावा बॉलीवुड हस्तियों में एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी, फिल्मकार मधुर भंडारकर, अनु मलिक, अन्नू कपूर और मनीषा कोइराला भी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हैं.
आपको बता दें कि पहले संगीत के इस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं को बुलाए जाने का न्योता दिए जाने की चर्चा थी, लेकिन कांग्रेस की ओर से इसका जोरदार तरीके से खंडन किया गया।