*संघ परिवार के नेता शांतनु सिन्हा ने BJP IT Cell चीफ अमित मालवीय पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं.*
शांतनु सिन्हा ने बांग्ला में ट्वीट करते हुए लिखा:
अमित मालवीय ने न केवल फाइव स्टार होटलों में बल्कि कोलकाता में BJP ऑफिस के अंदर भी महिलाओं का यौन शोषण किया।
– क्या अमित मालवीय अभी भी कोलकाता के फाइव स्टार होटल में इंतजार कर रहे हैं कि कब बंगाल नेतृत्व सुंदर लड़कियों की आपूर्ति करेगा?
– क्या अब बंगाल नेतृत्व के बीच यह प्रतियोगिता बंद हो गई है कि कौन कितनी सुंदरियों की आपूर्ति करके अध्यक्ष का पद हासिल करेगा?
शांतनु सिन्हा वरिष्ठ BJP नेता राहुल सिन्हा के चचेरे भाई हैं।
