दिल्ली: शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, “मोदी जी को पद छोड़ देना चाहिए क्योंकि मोदी जी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा गया….महाराष्ट्र ने देवेंद्र फडणवीस को हराया है। महाराष्ट्र में भाजपा की कमान उनके हाथ में थी…देवेंद्र फडणवीस भाजपा की सीटों को 23 से घटाकर 9 करने के लिए जिम्मेदार हैं…मोदी जी बड़े नेता हैं…हम उनके सामने बहुत छोटे हैं…उन्हें सरकार बनाने दें…”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ कल भाजपा संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लेने के लिए आज शाम दिल्ली पहुंचेंगे। यूपी के डिप्टी सीएम और यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी भी उसी वक्त दिल्ली में होंगे। कल होने वाली बीजेपी संसदीय बैठक से पहले यूपी लोकसभा नतीजों को लेकर बैठक होने की उम्मीद है।
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने आज दिल्ली में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की।