*मथुरा*
*सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की दर्दनाक मौत,आगे चल रहे ट्रक में जा घुसा अनियंत्रित टेम्पो ,ओवरटेकिंग की वजह से घटना की आशंका,छाता से लौट रहे थे सभी टेम्पो सवार,4 घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, कोसीकलां के दिल्ली-आगरा हाईवे की घटना.
उत्तर प्रदेश। सपा के विधायक विधानसभा परिसर में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर विभिन्न मुद्दों को लेकर कर रहें धरना प्रदर्शन,तख़्तियाँ लेकर कर रहें प्रदर्शन,क़ानून व्यवस्था,रोज़गार,गन्ना किसानों के भुगतान मामलों पर सपा का विरोध प्रदर्शन जारी !!
#WATCH लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश: उत्तरकाशी के सिल्क्यारा सुरंग से बचाए गए श्रमिक मंजीत की मां ने कहा, “आज मैंने मिठाई बांटी है। हमें बहुत खुशी है। हमारा एक ही बेटा है जिसे वहां फंसे हुए 17 दिन हो गए थे। आज मैं उत्तराखंड सरकार का बहुत धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने हमारे बेटे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। 17 दिन बाद मौत की जंग जीतकर आया बेटा तो पिता ने भावुक होकर आलिंगन करते हुए कुछ इस तरह अपने लाल के मस्तक को चूम लिया.खीरी के चौधरी साहब अपने बेटे मनजीत के साथ*