सड़क दुर्घटना से होने वाली मृत्यु रोकना है योजना का मुख्य उद्देश्य– सीएमओ

*कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी झांसी द्वारा जारी सड़क दुर्घटना पीड़ितों की कैशलेस उपचार योजना प्रशिक्षण संबंधित प्रेस

*सड़क दुर्घटना पीड़ितों की कैशलेस उपचार योजना जल्द होगी लागू*

*निजी चिकित्सालयों के संचालकों का कराया गया प्रशिक्षण*

*सड़क दुर्घटना से होने वाली मृत्यु रोकना है योजना का मुख्य उद्देश्य– सीएमओ*

*निजी चिकित्सालयों में 1.5 लाख रुपए तक के इलाज इलाज की मिलेगी सुविधा– डॉ उत्सव राज*

*झांसी दि०- 17 जनवरी 2026*

जनपद की सरकारी चिकित्सा इकाइयों के चिकित्सा अधीक्षकों तथा निजी चिकित्सालयों के संचालकों हेतु सड़क परिवहन मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना “सड़क दुर्घटना पीड़ितों की कैशलेस उपचार योजना” से संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन सीएमओ कार्यालय के सभागार में किया गया। योजना से संबंधित जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी झांसी डॉ सुधाकर पांडेय ने बताया कि सड़क परिवहन मंत्रालय की ‘सड़क दुर्घटना पीड़ितों की कैशलेस उपचार योजना, के तहत प्रत्येक पीड़ित को दुर्घटना की तारीख से अधिकतम सात दिनों की अवधि के लिए प्रति दुर्घटना 1.5 लाख रुपये तक का नकद-रहित इलाज प्रदान किया जाएगा। घायल व्यक्ति का उपचार सभी सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। यह योजना सड़क दुर्घटनाओं में समय पर चिकित्सा सहायता न मिलने से होने वाली मौतों को कम करने के उद्देश्य से लाई जा रही है। आगामी दिनों में माननीय प्रधानमंत्री जी श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा संपूर्ण भारत में यह योजना लागू की जाएगी। वर्तमान में कुछ क्षेत्रों में इस योजना का पायलट प्रोजेक्ट चलाया गया है, जिसमें अपेक्षित परिणाम मिले हैं।

प्रशिक्षण प्रदान करते हुए डॉ उत्सव राज नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत योजना ने बताया कि यह योजना सड़क पर मोटर वाहन के उपयोग से होने वाली सभी सड़क दुर्घटनाओं पर लागू की जाएगी। मोटर वाहन के उपयोग से होने वाली किसी भी सड़क दुर्घटना का शिकार व्यक्ति इस योजना के प्रावधानों के अनुरूप ‘कैशलेस’ उपचार प्राप्त कर सकेगा। कैशलेस उपचार मिलने से धनाभाव में सड़क दुर्घटना में घायल होने वाले लोगों को समय पर इलाज मिलने का रास्ता सरल होने की संभावना है। सामान्यतया दुर्घटना के समय यदि रिश्तेदार, परिजन मौजूद नहीं होते हैं, तो घायल व्यक्ति का इलाज पैसों की कमी के कारण नहीं हो पाता है। इस योजना के द्वारा घायल व्यक्ति को 7 दिनों तक 1.5 लाख रुपए तक की धनराशि का इलाज उपलब्ध कराया जाएगा।

एनआईसी झांसी से उपस्थित श्री उपेंद्र मिश्रा ने निजी चिकित्सालयों के संचालकों को परिवहन मंत्रालय द्वारा बनाए गए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन एवं मरीज की एंट्री किए जाने सम्बन्धी जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर डॉ राकेश त्रिपाठी उपचार हॉस्पिटल, डॉ उत्सव राज नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत योजना, डॉ रमाकांत स्वर्णकार जिला सर्विलांस अधिकारी, डॉ अंशुमान तिवारी उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ विजयश्री शुक्ला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, श्री सपन जैन एवं सरकारी और निजी चिकित्सालयों के संचालक आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *