मेरठ 9 सितम्बरः मनचलो को सबक सिखाने के लिये पुलिस आगे आयी, तो लडकियों ने भी कसर नहीं छोड़ी। मनचले पकड़े गये। उन्हे बीच सड़क पर ही चप्पल से जमकर धुन दिया।
कमिश्नरी चौराहा पर बाइक सवार मनचलो की छात्रओ ने पिटाई कर दी। मौके पर पुलिस पहुंची,तो लड़कियां और उत्साहित हो गयी। बताते है कि मेरठ के मसूरी गांव की एक छात्रा बीए मे पढ़ती है। वो यहां आती, तो मनचले उसे लेकर कमेन्ट करते।
कोचिंग पर किये गये कमेन्ट को छात्रा ने अपनी सहयोगी के साथ गंभीरता से लिया और बाइक सवार युवकों को पकड़ लिया। इससे बाद भीड़ जमा हो गयी। भीड़ के साथ लड़कियांे ने मनचलो की जमकर धुनाई की। बाद मे पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी।
छात्राआंे ने पुलिस को बताया कि इन लोगो ने फेसबुक से उनकी फोटो ले ली और कई दिन से ब्लैकमेल कर रहे थे।