*सनशाइन क्लब झांसी के नए सत्र के पदाधिकारी गण चुने गये*
सनशाइन क्लब झांसी की साधारण सभा की बैठक अध्यक्ष डॉ कृष्ण मोहन अग्रवाल की अध्यक्षता एवं संस्थापक अशोक अग्रवाल काका के सानिध्य में संस्थापक वरिष्ठ सदस्य संजय लिखधारी जी के कार्यालय जेल चौराहे पर आहूत की गयी।
वन्देमातरम् से सभा का आरम्भ हुआ नवीन सत्र हेतु सर्व सम्मति से विनोद अग्रवाल यूको बैंक को अध्यक्ष , वीरेन्द्र डालमिया को उपाध्यक्ष , अजय अग्रवाल कार्ड पैलेस को कोषाध्यक्ष व अजय राय जी को सचिव चुना गया।
नव निर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
क्लब की चौंतीसवीं संस्थापक संध्या व अधिष्ठापन शपथ ग्रहण कार्यक्रम होटल प्रभा के वेद हॉल में बुधवार आठ जनवरी की सायं सुनिश्चित किया गया।
इस अवसर पर विशाल गुप्ता , कुलदीप सिंह , मनोज सोनी , देवेन्द्र जड़िया , दिनेश पाठक , अनूप बिन्दल , कमल निगम , प्रमोद अग्रवाल , संजय अग्रवाल आदि उपस्थित रहे , सर्व सम्मति से सभी ने अभिवादन किया।
सभी के प्रति आभार क्लब के संस्थापक सदस्य प्रमोद अग्रवाल व अनूप बिन्दल ने व्यक्त किया।