सनातन संस्कृति को जीवित रखने के लिए सनातन की अलख को जगाए रखना हम सबका परम कर्तव्य है। डॉ संदीप सरावगी। रिपोर्ट: अनिल मौर्य

श्री खाटू श्याम निशान यात्रा परिवार द्वारा बाबा श्याम की जन्मोत्सव पर पालकी निशान यात्रा में बतौर अतिथि सम्मिलित हुए।डॉ संदीप सरावगी।

श्री खाटू श्याम निशान यात्रा परिवार पालकी निशान यात्रा का श्री पंचकुईया मंदिर से हुआ शुभारंभ श्री खाटू श्याम मंदिर पर यात्रा का हुआ समापन।डॉ संदीप सरावगी।

सनातन संस्कृति को जीवित रखने के लिए सनातन की अलख को जगाए रखना हम सबका परम कर्तव्य है। डॉ संदीप सरावगी।

खाटू श्याम निशान यात्रा परिवार द्वारा बाबा श्याम के जन्म उत्सव पर पालकी निशान यात्रा पंचकुइयां मंदिर से प्रारंभ होकर कोतवाली गंदीगर का टपरा,
सर्राफा बाजार,मानिक चौक,बड़ा बाजार, सुभासगंज,रानी महल से सदर बाजार खाटू श्याम मंदिर पर यात्रा का समापन हुआ। यात्रा में पालकी में सवार खाटू श्याम बाबा की यात्रा जहां-जहां से गुजरी वहां वहां धर्म प्रेमी बंधुओ ने हर्ष उल्लास के साथ उनका स्वागत किया फूलों की वर्षा की गई एवं बाबा को प्रसाद व आरती भी जगह-जगह उतरी गई। यात्रा के मुख्य अतिथि श्री खाटू श्याम बाबा एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी डॉ.संदीप सरावगी रहे। खाटू श्याम बाबा की यात्रा में श्याम प्रेमी बंधुओ ने बाबा के भजनों पर नृत्य करते हुए हर्ष उल्लास के साथ यात्रा में अपनी भागीदारी दी वहीं मातृशक्ति ने भी बढ़कर चढ़कर हिस्सा लिया। डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए धूमधाम से हरे के सहारे बाबा श्याम की यात्रा में सम्मिलित हुई
इस अवसर पर कुंवर विपिन
अग्रवाल,संजय अग्रवाल,संजीव अग्रवाल,अनिल जायसवाल,राम अग्रवाल,विपिन अग्रवाल,नितिन सिंघल,ज्योति अग्रवाल,सुमन अग्रवाल, राखी अग्रवाल,वर्षा जासवाल,कविता,वीना अग्रवाल
संजय कानोडिया,अनूप बिंदल,संजय अग्रवाल हरयाणा,नितिन अग्रवाल, डीपी साहू, सुरेश ठेकेदार, संदीप नाछोला, प्रशांत गुप्ता, मनीष साहू, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, बॉबी श्रीवास्तव, रिंकू परिहार, वेद प्रकाश अग्रवाल, सोहन सिंघल, रोहित सेन, हरिकृष्ण बंसल, केशव यादव, ज्वाला प्रसाद सोनी ,संजीव अग्रवाल ,चंचल कौशिक ,अनूप अग्रवाल पेंट,पंडित राजकुमार तिवारी,इत्यादि श्याम प्रेमी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *