समता अवार्ड से सम्मानित किये जायेंगे दोयल, अनुभव,आकाश और ललिता

नई दिल्ली। देश की आजादी के 71वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर भारतीय समता समाज की ओर से नई दिल्ली में “समता अवार्ड 2017” का आयोजन किया जा रहा है।इस अवार्ड का आयोजन प्रतिवर्ष स्वाधीनता दिवस के अवसर पर किया जाता है।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कालीराम तोमर ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि समता अवार्ड देश व् समाज की सेवा कर रहे समाजसेवी,शिक्षाविद्, कवि, लेखक,खेलजगत,नृत्य, गायन,टीवी और फ़िल्म जगत से सम्बंधित कलाकारों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने अपने बलबूते अपनी पहचान बनाई है।इस वर्ष नयी दिल्ली के मुक्तधारा ऑडिटोरियम में 4 सितम्बर को इस समारोह का आयोजन किया जाना है, जिसमें देश के कई प्रतिष्ठित सेलेब्रिटी और राजनीतिज्ञ भी शिरकत करेंगे।
इस अवार्ड के लिए इसबार दिल्ली से सुश्री दोयल बोस, अनुभव कांजीलाल,आकाश कपूर और ललिता कपूर को चयनित किया गया है।*दोयल बोस* एक पत्रकार होने के साथ-साथ लेखिका,शास्त्रीय नृत्यांगना, कवियत्री,अभिनेत्री, मॉडल, समाजसेविका और पेंटर भी हैं।उन्हें उनकी बहुमुखी व्यक्तित्व के लिए “दैनिक मार्किट संवाद” द्वारा “डायनामिक पर्सनालिटी अवार्ड 2017″ से सम्मानित किया जा चुका है।’बेस्ट जर्नलिस्ट” के लिए वे “परमश्री मीडिया अवार्ड 2017″,”मल्टी टैलेंटेड पर्सनालिटी” के लिए “बीसीआर अचीवर्स अवॉर्ड 2017” से सम्मानित की जा चुकी हैं।जबकि *अनुभव काँजीलाल* और *आकाश कपूर* उभरते हुए अभिनेता हैं और थिएटर से जुड़े रह चुके हैं।दोनों ही कलाकार मॉडलिंग, धारावाहिक और फिल्मों में सक्रिय हैं।अनुभव बांग्ला फिल्मों में भी अभिनय के रंग बिखेर रहे हैं।वहीं *ललिता कपूर जी* मशहूर शिक्षाविद हैं, वे पिछले 37 वर्षों से टीचर हैं।इसके अलावा वे थिएटर आर्टिस्ट भी रह चुकी हैं।70 के दशक में वे राज बब्बर और मधुराजा जी जैसे प्रसिद्ध कलाकारों के साथ स्टेज भी शेयर कर चुकी हैं।ललिता जी एक अच्छी गायिका भी है।उन्होंने गंधर्व महाविद्यालय से संगीत का कोर्स भी किया हुआ है।

कौशिक बोस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *