कोंच (जालौन)। तहसील कार्यालय परिसर के समीप जलसंस्थान द्वारा संचालित सरकारी टयूब बेल न. 3 में पेयजल आपूर्ति हेतु लगी मोटर बीते करीब 5 दिनों से गर्मी के चलते जल जाने से आसपास रहने वाले लोगों को लगातार पेयजल संकट।से जूझना पड़ रहा है जिससे गर्मी के मौसम में लोग परेशान हो उठे हैं।
आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि पानी के लिये सुबह से लेकर रात तक हम लोगों को यहा-वहां भटकना पड़ रहा है जिसके चलते काम धन्धे पर भी वह लोग
नहीं जा पा रहे हैं। वहीं उक्त मूलभूत समस्या को लेकर विभागीय अधिकारियों ने बताया कि अगले दो दिन के अन्दर उक्त मोटर दुरूस्त करा दी जायेगी जिसके
लिये पालिका प्रशासन से वार्ता हो चुकी है। उधर कैलिया बस स्टेण्ड पर लगे सरकारी दो हेण्डपम्पों में से एक हेण्डपम्प बीते कई दिनों से खराब पड़ा
हुआ है जबकि शेष एक अन्य हेण्डपम्प से दूषित खारा पानी आ रहा है जिसके चलते बस स्टेण्ड पर आने वाले मुसाफिरों को पैसों से पानी के पाउच खरीद कर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है और जलसंस्थान उदासीनता दिखा रहा है।