लखनऊ: सरकारी स्कूल की महिला प्रिंसिपल से दिनदहाड़े लूट*,2 बाइक सवार बदमाशों ने असलहा लगाकर लूटा,महिला प्रिंसिपल का सोने का कंगन,चेन ले उड़े बदमाश,पुलिस से कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी,पीड़ित महिला प्रिंसिपल पहुंची अलीगंज थाने,अलीगंज थाने के त्रिवेणी नगर सेकेंड का मामला,सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता पहुंचे अलीगंज थाने,पीड़ित प्रिंसिपल का बेटा HC में सीनियर अधिवक्ता.
झांसी- रोजगार सेवक का फंसी के फंदे पर लटकता मिला शव,समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर ने किया मृत घोषित,बबीना थाना क्षेत्र के खाड़ी ग्राम की घटना.