नई दिल्ली 5 अप्रैलः काला हिरण केस मामले मे आज सलमान खान केस मे सुनवाई है। जाहिर है कि इस मामले मंे सलमान को सजा हो सकती है या फिर कुछ और। इसी आशंका ने सलमान की नींद उड़ा दी। वो देर रात तक जागते रहे।
जोधपुर की कोर्ट आज फिल्म अभिनेता सलमान खान समेत 5 सितारों की किस्मता का फैसला करने वाला है. यह मामला काले हिरणों के शिकार का है, जिसमें 20 साल बाद निचली अदालत का फैसला आने वाला है. इस मामले में सलमान का क्या होगा? क्या बाकी के तीन मामलों की तरह बरी होंगे या फिर होगी सजा? बॉलीवुड से लेकर जोधपुर तक इसी बात की गहमागहमी है.
जानकारी के मुताबिक, इस केस में कोर्ट में यदि सलमान सहित सभी आरोपियों को दोषी करार देते हुए सजा सुनाती है, तो वन्य जीव संरक्षण की धारा 9/51 और 9/52 के तहत कम से कम 3 साल या अधिकतम 7 साल की जेल की सजा हो सकती है. इस एक्ट में इस घटना के बाद संशोधन किया गया है. पहले कम से कम 1 साल और अधिकत 6 साल की जेल का प्रावधान था.
ऐसा हुआ तो जाना ही पड़ेगा जेल
यदि सलमान खान सहित अन्य आरोपियों को 3 साल से अधिक सजा होती है, तो उन्हें हर हाल में जेल जाना पड़ेगा. सेशन कोर्ट में अपील दायर कर सजा सस्पेंड करानी पड़ेगी. लेकिन जब तक सेशन कोर्ट से सजा सस्पेंड नहीं होगी, तब तक जेल में रहना पड़ेगा. यदि सभी आरोपी बरी हो जाते हैं, तो राजस्थान सरकार इस आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट जा सकती है.
, यदि सलमान खान सहित सभी आरोपियों को 3 साल तक की सजा सुनाई जाती है, तो उन्हें जेल नहीं जाना पड़ेगा. उसी कोर्ट में बेल बॉन्ड भरकर सजा सस्पेंड करा सकेंगे. लेकिन अगले 30 दिन में अपीलेट कोर्ट यानी सेशन कोर्ट से सजा सस्पेंड करानी पड़ेगी. इससे पहेल तीन मामलों में सलमान खान को बरी किया जा चुका है. हालांकि, मामला हाईकोर्ट में भी है.