झांसी। झांसी ललितपुर के सांसद अनुराग शर्मा वैसे तो आमतौर पर शांत स्वभाव के नजर आते हैं ,लेकिन राजनीतिक रूप से अब वह इतनी परिपक्व हो चुके हैं कि समय हालात के हिसाब से विरोधियों को उनके सवालों का जवाब देने और घेरने की कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।
बीते रोज उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान झांसी स्टेशन की बिल्डिंग तोड़े जाने को लेकर किया जा रहे अभियान और प्रदर्शनों पर अपना व्यंग्यात्मक तरीके से पक्ष रखा और अपने तेवर भी दिखाएं । संदेश देने की कोशिश की कि वह झांसी के विकास को लेकर विरोधियों के किसी भी तरह के हंगामा या अड़ंगा से नहीं डरेंगे।
आपको बता दें कि झांसी रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग के सुंदरीकरण का जो कार्य किया जाना है उसमें करीब 6:30 सौ करोड रुपए खर्च होना है ।
यहां पर नई बिल्डिंग का निर्माण होगा जिसमें विश्व स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी ऐसा अभी तक के प्रस्ताव में बताया गया है । बिल्डिंग के नवीनीकरण को लेकर पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस समेत तमाम संगठनों और राजनीतिक दलों के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है । इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य भी शामिल है ।
दरअसल इन सभी लोगों का कहना है कि झांसी स्टेशन की प्राचीन बिल्डिंग 150 साल से अधिक पुरानी है और इससे ऐतिहासिक स्थल के रूप में रखा जाना चाहिए। नई बिल्डिंग दूसरी जगह बनती जाए।
इस मामले में हो रही लगातार बयान बाजी और प्रदर्शन के बाद सांसद अनुराग शर्मा ने कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किये । उन्होंने सीधे तो किसी पर नाम नहीं किया , लेकिन इतना जरूर किया इतना जरूर कहा कि कुछ लोग मेरे खिलाफ नौटंकी कर रहे हैं । प्रदर्शन कर रहे हैं ।
वह झांसी स्टेशन की बिल्डिंग तोड़े जाने को तरह-तरह से हथकंडे अपना रहे हैं । उन्होंने इस बिल्डिंग को लेकर एक तंज यह भी कसा की ऐसे तो सैकड़ो साल पुराने झांसी में डाक बंगले भी हैं यानी उन्होंने नई इमारत और नए विकास को लेकर विरोधियों के विरोध को ऐसे सिस्टम से जोड़ दिया जिसके बाद जनता खुद ही जवाब देने की स्थिति में आ जाए।
सांसद अनुराग शर्मा का नौटंकी वाला बयान बहुत सोची समझी रणनीति उनके तीखेपन और जवाब के रूप में देखा जाना चाहिए जिसमें उन्होंने यह तो साबित कर दिया कि राजनीतिक तौर पर इतनी परफेक्ट हो गए हैं कि अब विपक्ष के उठाए मुद्दों पर वह विपक्ष को जनता के सामने खड़ाकर उन्हीं के लिए मुसीबत खड़ी करने की स्थिति में आ गए हैं ।
यानी गेंद सांसद अनुराग शर्मा ने अब जनता के पाले में डाल दी है और जनता झांसी स्टेशन की बिल्डिंग को लेकर जो विरोधियों के प्रदर्शन है और सांसद अनुराग शर्मा के प्रयास है इस पर खुद फैसला करेगी!
