नई दिल्ली 16 फरवरी जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जा रही है। इस बीच कांग्रेस की नेता नवजोत सिंह सिद्धू का पाकिस्तान पर उन्हें भारी पड़ गया है ।उन्हें द कपिल शर्मा शो से बाहर कर दिया गया है।
सिद्धू ने पुलवामा हमले पर अपनी राय दी थी इसके बाद से उन्हें रोल किया जाने लगा। लोगों ने उन्हें द कपिल शर्मा शो से बाहर निकालने की मांग की थी। उनके कपिल शर्मा शो से बाहर निकाले जाने की पुष्टि इंडिया टुडे ने भी की है।
बताया जा रहा है कि अब कपिल शर्मा के शो में सिद्धू की जगह अर्चना पूरन सिंह नजर आएंगी।
आपको बता दें कि नवजोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि चंद लोगों की करतूत के लिए पूरे देश को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है क्या? उन्होंने कहा था कि मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं ।
हिंसा को किसी भी तरीके से जायज नहीं ठहराया जा सकता है जिसने ऐसा किया है उन्हें इसकी सजा मिलनी चाहिए।
संजू ने भारत व पाकिस्तान के बीच मौतों का स्थाई हल खोजने की जरूरत पर भी जोर दिया था । उन्होंने कहा था कि इस तरह के लोगों आतंकवादियों का कोई देश धर्म और जाति नहीं होती है । चंद लोगों की वजह से पाकिस्तान को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।
नवजोत कि इस टिप्पणी से लोगों में खासी नाराजगी देखी गई थी।