लखनऊ |मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रदेश की 1.86 करोड़ महिलाओ को दीवाली पर उज्जवलता योजना के तहत फ्री गैस सलिंडर का तोहफा दिया |सीएम ने कहा की दीवाली के पहले यह प्रदेश के गरीब परिवारो के लिए एक बड़ा उपहार है |
लोकभवन में आयोजित गैस सिलिंडर रिफिल सब्सिडीवितरण समारोह को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा की आज़ादी के बाद पहली बार गरीबो को बिना भेदभाव के योजनाऔ का लाभ तब मिलना शुरु हुआ जब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बने |2014 के पहले गैस कनेक्शन लेना भी एक संघर्ष था |
2021 में राज्य सरकार ने तय किया था की वर्ष में दो बार होली और दीवाली पर उज्जवलता योजना के सभी लाभार्थियों को मुफ्त रसोई गैस सिलिंडर दिए जायेगे |इसी क्रम में प्रदेश के 1.86 करोड़ परिवारों को यह सौगात दि जे रही है |
