सीएम योगी ने विद्युत व्यवस्था की समीक्षा की

बिलिंग-कलेक्शन एफिशिएंसी बढ़ाना चुनौती- CM
ऊर्जा विभाग करे ठोस प्रयास- मुख्यमंत्री योगी
‘हर उपभोक्ता को मिले सही और समय पर बिल’
‘जांच के नाम पर उपभोक्ता का उत्पीड़न स्वीकार नहीं’
अंबेडकरनगर में आकाशीय बिजली गिरने से जनहानि,सीएम योगी ने जनहानि पर शोक व्यक्त किया,मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की मदद के निर्देश,सीएम ने राहत राशि तत्काल दिए जाने के दिए निर्देश.
सीएम ने राजस्व प्राप्तियों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की, चालू वित्तीय वर्ष में कर-करेत्तर राजस्व की स्थिति की समीक्षा, उत्तर प्रदेश में अपार संभावनाएं, तलाशें राजस्व के नए स्रोत-CM, राजस्व के रूप मिली धनराशि जनहित में हो रही उपयोग- CM, पहली तिमाही में 46 हजार करोड़ से अधिक राजस्व संग्रह किया-CM,’धर्मस्थलों, विद्यालयों,हाई-वे के पास न संचालित हों शराब की दुकानें’, ‘अवैध खनन पर अंकुश लगाए जाने के साथ ओवरलोडिंग रोकी जाए’.

लखनऊ- सीएम योगी ने विद्युत व्यवस्था की समीक्षा की,बिलिंग-कलेक्शन एफिशिएंसी बढ़ाना चुनौती- CM,ऊर्जा विभाग करे ठोस प्रयास- मुख्यमंत्री योगी ,’हर उपभोक्ता को मिले सही और समय पर बिल’, ‘जांच के नाम पर उपभोक्ता का उत्पीड़न स्वीकार नहीं’, शिकायत मिली तो होगी कार्रवाई- सीएम योगी,लाइन लॉस कम करना जरूरी- मुख्यमंत्री योगी,’बकायेदारों के लिए लागू करें एकमुश्त समाधान योजना’, ट्रांसफार्मर जलने/तार गिरने पर तुरंत निस्तारण हो-CM,बिजली विभाग में व्यापक सुधार जरूरी- सीएम योगी,सभी डिस्कॉम के बीच हो बेहतर संवाद- मुख्यमंत्री.

लखनऊ- कल आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, बिजली कटौती को लेकर AAP का प्रदर्शन, लखनऊ में लालटेन जुलूस निकाला जाएगा, परिवर्तन चौक से हज़रतगंज चौराहे तक निकलेगी जुलूस, बत्ती गुल लालटेन अभियान के तहत निकाला जाएगा जुलूस.

लखनऊ- माफिया पर कहर बनकर टूटी योगी की पुलिस, भूमाफिया की 126 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त की, भूमाफिया एलायंस बिल्डर पर बड़ी कार्रवाई, बरेली पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, मुख्यमंत्री के निर्देश पर माफियाओं पर लगा गैंगस्टर, 50 मुकदमों में 216 माफिया पर लगा गैंगस्टर, पुलिस ने कसा शिकंजा,यूपी छोड़कर माफिया भागे.

लखनऊ- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन , तहसील सरोजनीनगर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, 561 मामले आए, 106 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर किया.

बस्ती- पीडब्ल्यूडी विभाग के कारनामे की बारिश में खुली पोल, पहली ही बारिश में ही सड़क की गिट्टियां उखड़ गईं, नवीनीकरण हुई सड़क की गिट्टियां उखड़ कर किनारे लगीं, 44.49 लाख से नवीनीकरण-मरम्मत का कार्य हुआ थी, सड़क की खराब गुडवत्ता को लेकर चलाई गई थी खबर, खबर पर विभाग ने किया था खंडन, दी थी क्लीनचिट, तेनुई मंदिर से भरवलिया गांव तक बनाई गई थी सड़क, 1.70 मीटर सड़क का हुआ था नवीनीकरण का कार्य, गौर ब्लॉक के भरवलिया ग्राम पंचायत का मामला.

बिजनौर- गुलदार ने किशोरी पर किया हमला,जंगल में चारा लेने गई थी किशोरी, घायल किशोरी को सीएचसी में कराया भर्ती, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, अफजलगढ़ के आलमपुर गांवड़ी का मामला.

फर्रुखाबाद – पिता की मौत के बाद संपत्ति विवाद फंसी बच्ची, बच्ची को जबरन ले जा रहे लोगों को पुलिस ने पकड़ा, सीडब्ल्यूसी कर्मियों को पुलिस ने पकड़ा, नाबालिग बच्ची अपनी बुआ के साख रह रही थी, CWC कर्मियों की मदद से जबरन ले जा रहे थे मुरादाबाद, बच्ची के रोने-चिल्लाने से पुलिस ने सभी को रोका, चचेरी बहन पर जबरन बच्ची को ले जाने का आरोप, बच्ची अपनी बुआ के पास ही रहना चाहती है, थाना कादरीगेट क्षेत्र के पांचाल घाट क्षेत्र का मामला.

वाराणसी – डीजीपी और प्रमुख सचिव गृह ने की बैठक, मंडल के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, वाराणसी, मिर्जापुर,आजमगढ़ के अधिकारी रहे मौजूद, कांवड़ यात्रा लेकर अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, कांवड़ियों को उच्चस्तरीय व्यवस्था उपलब्ध हो-प्रमुख सचिव, हाईवे की सड़कों पर सघन पेट्रोलिंग कराया जाने के निर्देश, किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए-प्रमुख सचिव, ‘सोनभद्र में खनन की गाड़ियां अधिक हैं, उनको नियंत्रित करें’, कावड़ियों को किसी तरह की परेशानी न हो -प्रमुख सचिव, इमर्जेंसी मेडिकल की उचित व्यवस्था कराने के दिए निर्देश, सीसीटीवी के लाइव फीड लेने का नेटवर्क बनाएं- डीजीपी, प्रयागराज से वाराणसी तक एनएच-2 के एक रूट को बंद रखें, एनएच-2 को पूरी तरह कांवड़ियों के लिए बंद रखें – डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह-डीजीपी ने काशी विश्वनाथ मंदिर भी पहुंचे, काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा के दर्शन पूजन किए

प्रतापगढ़- युवक ने दारोगा पर पीटने का लगाया आरोप, समान खरीदते समय लात-घूसों से पीटा, जीप पर बैठकर थाने तक पीटते ले गए ,थाने ले जाकर युवक का किया चालान, दारोगा और 4 सिपाहियों पर लगाए आरोप, एसपी ने मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी, अंतू थाना के श्री राम नगर का मामला.

उन्नाव- गंगा नहाने आए 6 युवक नदी में डूबे, गहरे पानी मे जाने से डूबे सभी युवक, गोताखोरों ने 5 युवको को बाहर निकाला, एक युवक की गहरे पानी मे जाने से मौत, घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, कानपुर छावनी की ओर से नहाने आये थे युवक, गंगाघाट के पुराने गंगापुल की घटना.

मैनपुरी- थाना औछा पुलिस की घोर लापरवाही, झगड़े में घायल व्यक्ति को भेजा जेल, हाथ टूटा था,सिर पर लगी थी गंभीर चोटे, चिकित्सक परीक्षण एक्स-रे में टूटा था हाथ, बंदी को लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंची जेल पुलिस, औछा के पदमपुर निवासी है बंदी विनोद कुमार.

मैनपुरी- पिज्जा खाकर कोल्ड ड्रिंक पीने से मासूम की मौत, अचानक बच्चे की बिगड़ी थी तबीयत, जिला अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन, दौराने इलाज बच्चे ने तोड़ा दम, शहर कोतवाली के दक्षिणी छपट्टी का मामला.

सुल्तानपुर- पुलिस की लापरवाही उजागर, मृतक युवक को किया गया जिलाबदर, मृतक को जिला प्रशासन ने किया जिलाबदर, बदमाश की 3 साल पहले सड़क हादसे में हो चुकी मौत, ADM ने किया मृतक को 6 महीने के लिए जिलाबदर, कादीपुर कोतवाली पुलिस से जुड़ा मामला.

गोरखपुर-2 अवैध कच्ची शराब के कारोबारी गिरफ्तार,महिला समेत 2 लोगों को किया गिरफ्तार10 लीटर अवैध कच्ची शराब, यूरिया,फिटकरी बरामद दोनो अभियुक्तो पर आधा दर्जन केस दर्ज हैरामगढ़ पुलिस ने की अभियुक्तो की गिरफ्तारी.

ललितपुर- UCC पर बोले शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द, हिन्दू धर्म के लोग कानून के अनुसार रह रहे-शंकराचार्य, ‘दूसरे समुदाय के लोगों को पर्सनल लॉ की छूट दी गई’, ‘हिन्दू राष्ट्र के बारे में अभी कोई प्रारूप सामने नहीं आया’

प्रयागराज- आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ में लगी आग, हल्की बारिश के बीच पेड़ में लगी आग, पेड़ में लगी आग बारिश में भी नहीं बुझ रही थी, हरे पेड़ में बारिश के बीच लगी आग चर्चा का विषय, सोरांव तहसील के होलागढ़ का मामला.

चंदौली – महराजपुर हत्याकांड के पीड़ित के साथ मारपीट, पीड़ित कन्हैया ने लगाया हमले का आरोप, बाइक सवार लोगों पर लगाया मारपीट का आरोप, सीबीसीआईडी कर रही है मामले की जांच, पुलिस घटना को बता रही एक्सीडेंटल मारपीट, दूसरे पक्ष ने कन्हैया पर भी हमले का लगाया आरोप, पुलिस ने दोनों पक्ष को लिया हिरासत में , सदर कोतवाली के कचहरी का मामला.

आगरा- बारिश के बाद बड़ा हादसा, घर की दीवार गिरने से हुआ हादसा, मलबे में दबने से 4 लोग घायल हुए, ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर सभी को निकाला, 5 वर्षीय बच्चा भी गंभीर रूप से घायल, घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, पिनाहट क्योरी बीच का पुरा का मामला.

सहारनपुर – चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले का मामला, आरोपी चारों हमलावरों से पूछताछ जारी, हमलावरों से पुलिस लाइन में पूछताछ जारी, 3 आरोपी देवबंद इलाके के रहने वाले हैं, देवबंद निवासी लविश,विकास,पोपट उर्फ प्रशांत, विकास गोंदर हरियाणा के करनाल का रहने वाला है, आरोपी लविश पहले भी जेल जा चुका है, उत्तराखंड में जेलर पर गोली चलाने के आरोप में गया था जेल, एडीजी जोन की आलाधिकारियों के साथ बैठक जारी.

हाथरस – सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे मंडलायुक्त नवदीप रेनवा, मण्डलायुक्त ने तहसील सदर के कार्यालयों का किया निरीक्षण, सम्पूर्ण समाधान दिवस में लोगों की समस्याओं को भी सुना, कई शिकायतों का मंडलायुक्त ने मौके पर किया निस्तारण.

कन्नौज – जिले की तीनों तहसीलों में चलेगी अभ्युदय कोचिंग, समाज कल्याण विभाग उपलब्ध कराएगा संसाधन, आधुनिक टैब लैब से सुसज्जित होंगी तीनों कोचिंग, गरीब बच्चों को निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा टैब, स्थानीय स्तर पर सभी वर्ग के बच्चे कर सकेंगे तैयारी, जरूरतमंद बच्चो को टैबलेट उपलब्ध कराएंगे मंत्री असीम अरुण .

महोबा- बच्चों के खेल में दो पक्षों में हुआ विवाद, आधा दर्जन लोगों ने घर में घुसकर की मारपीट, घर में घुसकर महिलाओं-बच्चों से की मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, कबरई थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर की घटना.

बाराबंकी- बिना सेफ्टी प्रबंधों के बिजली कर्मी करते काम, विद्युत विभाग के अधिकारियों का लापरवाही, जान जोखिम में डलवाकर करवाया जा रहा काम, संविदा कर्मी के करंट लगने पर पोल से नीचे गिरा, घायल लाइन मैन को अस्पताल में कराया गया भर्ती, लाइनमैन प्रदीप की ट्रामा सेंटर में इलाज दौरान मौत, कोतवाली फतेहपुर के सट्टी बाजार की घटना.

फतेहपुर- रंजिश के चलते युवक को मारी गई गोली, गोली लगने से युवक घायल,अस्पताल में भर्ती, किशुनपुर थाने के रायपुर भसरोल का मामला.

कौशाम्बी- धर्मपरिवर्तन कराने वाले 4 अभियुक्त गिरफ्तार, चौकीदार की तहरीर पर दर्ज हुआ था मुकदमा, पुलिस ने चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, मंझनपुर के समदा चौराहे से किया गिरफ्तार.

अम्बेडकरनगर- आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत, एक ही गांव के 2 लोगों की बिजली से मौत, हादसे में दो अन्य लोग झुलसे, इलाज जारी, भीटी तहसील के सम्मनपुर छितौनिया की घटना.

सहारनपुर- बेगी नाजर गांव में खुलेआम फायरिंग का वीडियो, बच्चों के विवाद में 2 पक्षों में पथराव और फायरिंग, पत्थरबाजी और फायरिंग करने का वीडिया वायरल, गगोंह कोतवाली के बेगी नाजर गांव का मामला.

हापुड़- पुलिस ने चेकिंग के दौरान शातिर चोर को दबोचा, चोर से कार और अवैध तमंचा बरामद , शातिर चोर ने दिल्ली से चोरी की थी कार , थाना धौलाना पुलिस ने की गिरफ्तारी.

नोएडा – हिस्ट्रीशीटर समेत दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की 4 बाइकें,2 स्कूटी और 2 अवैध चाकू बरामद , सेक्टर 24 पुलिस ने सेक्टर 54 के पास से किया अरेस्ट.

हापुड़- पुलिस ने चेकिंग के दौरान शातिर चोर को दबोचा, चोर से कार और अवैध तमंचा बरामद , शातिर चोर ने दिल्ली से चोरी की थी कार, थाना धौलाना पुलिस ने की गिरफ्तारी.

हापुड़- पुलिस ने हत्या मामले में फरार आरोपी को पकड़ा, आरोपी ने अवैध संबंधों के चलते की थी हत्या, व्यक्ति की हत्या के बाद से फरार चल रहा था आरोपी, थाना हाफिजपुर पुलिस ने की गिरफ्तारी.

फिरोजाबाद- महिला पर चाकू से जानलेवा हमला, बीच-बचाव में आए लोगों पर भी किया हमला,सभी घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती,वारदात से इलाके में दहशत का माहौल , रसूलपुर इलाके के आसफ़ाबाद का मामला

प्रतापगढ़- संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत, MLA राजेंद्र मौर्य रैली में हुए शामिल, रैली के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक, 31 जुलाई तक चलेगा यह अभियान-सीएमओ , जिला मुख्यालय से निकाली गई रैली.

हरिद्वार- 4 जुलाई से शुरु हो रहे कावड़ मेले को लेकर बैठक, रोशनाबाद स्थित पुलिस लाइन में बैठक की गई, पुलिस के अलाधिकारियों को ब्रीफ किया गया,एडीजी लॉ एंड ऑर्डर की अध्यक्षता में ब्रीफिंग ,मेले की लेकर सुरक्षा को दिए गए दिशा निर्देश, मेला क्षेत्र को 12 सुपर जोन, 33 जोन,153 सेक्टर में बांटा.

दिल्ली- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले सीएम धामी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की मुलाकात, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट की, रानीखेत-लैंसडाउन में छावनी बोर्डों को भंग करने का अनुरोध किया, सैन्य स्टेशनों से बाहर के क्षेत्रों को हस्तांतरित करने का अनुरोध, राज्य प्रशासन को हस्तांतरित करने का अनुरोध किया, रानीखेत और लैंसडाउन रणनीतिक छावनियां नहीं हैं-सीएम, इसलिए उन्हें प्राथमिकता से भंग किया जाना चाहिए-सीएम, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हर संभव सहयोग का आश्वस्त दिया.

दिल्ली- तीस्ता सीतलवाड़ के मामले में आज रात सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट की बड़ी बेंच कुछ देर में सुनवाई करेगी, तीस्ता सीतलवाड़ को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं, बड़ी बेंच करेगी जमानत याचिका पर सुनवाई, तीस्ता सीतलवाड़ की जमानत याचिका खारिज हुई थी, गुजरात कोर्ट के आदेश के खिलाफ दी थी याचिका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *