सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 12 लाख के इनामी तीन नक्सली ढेर

सुकमा | छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बृहस्पतिवार सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए| इसमें एक महिला नक्सली भी शामिल है| नक्सलियों पर संयुक्त रूप से 12 लाख रुपए का इनाम था |
सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चंडहर के अनुसार, यह मुठभेड़ सुकमा के गोलापलली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक जंगली इलाके में तलाशी अभियान के दौरान हुई| जिला रिजर्व गार्ड की एक टीम नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन पर निकली थी | इसी दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बल पर फायरिंग शुरू कर दी, इसके बाद जवाबी कार्रवाई में तीन नक्सली मारे गए| पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से तीन नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं| इनकी पहचान माधवी जोंगा और मुन्ना, सोदी बंदी और नुप्पो बजनी के रूप में हुई| पुलिस अधीक्षक किरण ने बताया कि मुठभेड़ वाली जगह से एक 9 एमएम सर्विस पिस्टल, एक 12 बोर राइफल, एक बैरल ग्रेनट लांचर,शेल, एक टिफिन बम और बड़ी मात्रा में विस्फोटक और माओवादियों से संबंधित सामान भी बरामद किया गया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *