सेना और कुपवाड़ा पुलिस ने संयुक्त अभियान में तंगधार सेक्टर के अमरोही इलाके में LoC पर एक आतंकवादी को ढेर किया

सेना और कुपवाड़ा पुलिस ने संयुक्त अभियान में तंगधार सेक्टर के अमरोही इलाके में LoC पर एक आतंकवादी को ढेर कर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। मुठभेड़ स्थल से 1 ए.के. राइफल, 1 ए.के. मैगजीन, 15 ए.के. राउंड, 5 9 मिमी पिस्तौल, एक 15 मिमी पिस्तौल, 8 पिस्तौल मैगजीन, 32 9मिमी पिस्तौल राउंड और 9 15मिमी पिस्तौल राउंड सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया : जम्मू और कश्मीर पुलिस: कश्मीर जोन पुलिस।

लखनऊ- 3 मादक पदार्थ तस्करों की हुई गिरफ्तारी, तस्करी करने वाले गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, योगेश, ओमवीर और मुरारी लाल की गिरफ्तारी, 30 लाख कीमत का 204 किलो गांजा बरामद, ललितपुर से यूपी एसटीएफ ने किया गिरफ्तार.

कानपुर देहात – पुलिस ने 2 हत्या आरोपियों को किया गिरफ्तार, विवेचना के दौरान साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तारी, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, घटना में प्रयुक्त कार समेत आलाकत्ल भी बरामद, हत्या के बाद पुलिस लगातार पड़ताल में थी जुटी, थाना सिकंदरा पुलिस ने चीटिकपुर का मामला

हापुड़- किठौर रोड पर पड़ा मिला अज्ञात व्यक्ति,इलाज के दौरान अस्पताल में व्यक्ति की मौत,जहर खुरानी के शिकार होने की आशंका,पुलिस शव की शिनाख्त के प्रयास में जुटी,थाना हापुड़ देहात के किठौर रोड़ का मामला.

जालौन- करंट की चपेट में आने से महिला की मौत, मोहल्ले के लोगों ने महिला को पहुंचाया अस्पताल, डॉक्टर ने महिला को किया मृत घोषित, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कोतवाली के मोहल्ला खंडेराव की घटना.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *