स्किल्ड इंडिया सोसाइटी द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त बंदियों के प्रमाणपत्र पाकर खिले चेहरे
आज दिनांक 21.06.2024 को मा. कारागार मंत्री श्री दारा सिंह चौहान जी के द्वारा जिला कारागार झाँसी में निरीक्षण के दौरान स्किल्ड इंडिया सोसाइटी द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त वंदियों को कौशल विकाश योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
स्किल्ड इंडिया सोसाइटी के डायरेक्टर नीरज सिंह ने बताया स्किल्ड इंडिया सोसाइटी के द्वारा उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत जेल में बंदियों को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट, सॉफ्ट टायस टैडी बीयर, ऑर्गेनिक फार्मिंग ट्रेड में प्रशिक्षण दिया गया | बंदियों के द्वारा बहुत सुंदर सुंदर टैडी बीयर बनाए गए।
जिनकी माननीय मंत्री जी ने सराहना की।
मंत्री जी ने बंदियों की काउंसलिंग की और बताया कि सरकार ने आपको कौशल विकास मिशन का सुनहरा मौका दिया है| आपको मेहनत एवं लगन से हुनर सीखना है ,जिससे आपको यहां से बाहर जाने के बाद रोजगार या स्वरोजगार मिल सके।
जिलाध्यक्ष हेमंत परिहार जी ने बताया कि सरकार जेल में पहले से अच्छी सुविधाऐं प्रदान कर रही है | आपलोग यहां पर अगर किसी गलती की वजह से आ गए है तो अपना अच्छा वकील करके वेल डाल सकते हैं और जबतक यहां कौशल विकाश के माध्यम से कोई अच्छा हुनर सीख सकते हैं। जिससे आप बाहर निकलकर एक प्रमाणपत्र के साथ अच्छे इंसान बनकर रहें और लोगों को संदेश जायेगा कि आप गलत केस होने पर जेल जाना पड़ा तो कुछ हासिल करके भी आए।
कौशल विकास के माध्यम से हुनर सीखना है और जीविका के लिए किसी पर आश्रित नहीं रहना होगा।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया
इस अवसर पर इस अवसर पर जेलर के एल गुप्ता जी, सुरेश मिश्रा जी, डेपुटी जेलर रामनाथ मिश्रा, जगवीर चौहान, प्रकाश वंशल जी एवं वीना बाजपेई, मोनिका सचान, डॉक्टरों की टीम, स्किल्ड इंडिया सोसाइटी के डायरेक्टर नीरज सिंह एवं जेल प्रशासन की समस्त टीम के साथ बंदी उपस्थित रहे।
बंदियों के द्वारा बनाए गए टैडी बीयर को मा. मंत्री जी को भेंट किया गया।
