झांसी। स्टेशन विजेन्द्र कुमार कस्वां के संयोजन में आरपीएफ मित्र योजना समिति झांसी द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन झांसी पर माघ मेला एवं नववर्ष पर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की उमढ रही भीड़ के दौरान यात्रियों को जागरूक करने हेतु संगोष्ठी एवं यात्रा हेतु प्रतीक्षारत यात्रियों एवं ट्रेन में यात्रियों को पम्पलेट वितरित कर एवं जानकारी देते हुए जागरुकता अभियान आयोजित किया गया।
अपने उद्बबोधन मे स्टेशन डायरेक्टर सीमा तिवारी ने यात्रियों को जानकारी दी कि यात्रा के दौरान ट्रेन के पायदान पर ना बैठें, सुरक्षा के दृष्टिगत दरवाजे बंद रखें, कीमती जेबरात एवं मोबाइल के प्रति विशेष जागरूक रहें तथा किसी अपरिचित से खाने पीने की वस्तु न लें अन्यथा आप जहर खुरानी के शिकार हो सकते हैं।
पं. सियाराम शरण चतुर्वेदी ने यात्रियों से अपील की कि महिला एवं विकलांग कोच में अनाधिकृत यात्रा ना करें, स्टेशन परिसर एवं ट्रेन के कोच में सफाई का विरोध ध्यान रखें तथा गन्दगी ना फैलाये तथा केवल अधिकृत वेण्डरों से ही खाने-पीने की वस्तुएं खरीदें। किसी भी आपात स्थिति में मुख्य हेल्पलाइन नंबर 139 पर सम्पर्क करें। उप निरीक्षक हरी ओम सिकरवार एवं आनन्द कुमार सक्सेना, ने यात्रियों से अपील की कि ट्रेन कै शौचालय में कोई भी अप्रयुक्त वस्तु बोतल नैपकिन आदि ना डालें अन्यथा वह चौंक हो जायेगा, स्टेशन आने पर ही ट्रेन का दरवाजा खोले, चलती ट्रेन से ना तो उतरे ना ही चढ़े। जागरूकता अभियान में सहायक उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह, अतुल अग्रवाल किलपन, जगमोहन बडौनिया, संदीप साहू, इन्द्र पाल सिंंह खनूजा, लतेश शर्मा, प्रकाश मिश्रा, जुगल किशोर कुशवाहा, राशिद पठान आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सियाराम शरण चतुर्वेदी ने एवं संदीप साहू ने आभार व्यक्त किया।
स्टेशन विजेन्द्र कुमार कस्वां के संयोजन में आरपीएफ मित्र योजना समिति झांसी द्वारा जागरूक किया गया यात्रियों को
