स्वच्छता के क्षेत्र में अभिनव प्रयोग के लिए झांसी की नीलम सारंगी को मिला नवदेवी सम्मान

यूपी को स्वच्छ प्रदेश बनाने को प्रयासरत योगी सरकार की पहल का असर*

*- नगर निगम के सहयोग से नीलम ने कई सेल्फी पॉइंट्स का किया निर्माण*

*- घरेलू और ठोस कचरे का उपयोग कर पार्क का किया सौंदर्यीकरण*

*- पर्यावरण संरक्षण में नगर निगम और ‘बेकार को आकार’ संस्था साथ कर रहे काम*

*लखनऊ/झांसी।* स्वच्छ भारत मिशन नगरीय, राज्य मिशन निदेशालय लखनऊ द्वारा मंगलवार 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस पर नवदेवी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। राजधानी लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में झांसी की नीलम सारंगी सहित स्वच्छता के क्षेत्र से जुड़ी प्रदेश की 30 महिलाओं का सम्मान किया गया। जनसहभागिता के माध्यम से उत्तर प्रदेश को स्वच्छ प्रदेश बनाने में जुटे सीएम योगी की मंशा के अनुरूप अभिनव प्रयोग कर स्वच्छता का संदेश दे रहीं झांसी की नीलम सारंगी को नवदेवी सम्मान प्रदान किया गया है। 

*स्क्रैप से बना रहीं आकर्षक वस्तुएं*
स्थानीय निकाय निदेशालय लखनऊ के निदेशक डॉ. नितिन बंसल के द्वारा  प्रदेश स्तर पर झांसी नगर निगम क्षेत्र की नीलम सारंगी को वेस्ट टू वेल्थ कैटेगरी में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। नीलम सारंगी ‘बेकार को आकार’ की निदेशक हैं और घरेलू, शोरूम, कारखाने कबाड़ के साथ-साथ लकड़ी व लोहे आदि के स्क्रैप से खूबसूरत आकर्षित वस्तुएं बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती है।

*लोगों को भी कर रहीं जागरूक*
नीलम सारंगी ने झांसी में नगर निगम के सहयोग से बेकार वस्तुओं से साहनी विहार पार्क एवं पूरे झाँसी शहर में कचरे की जगह पर खूबसूरत सेल्फी प्वाइंट का निर्माण किया है । अपने घर में और परिचित के लोगों को घर में ख़राब हो जाने वाली वस्तुओं के उपयोग की तकनीकी सिखाते हुए उन्होंने नगर निगम झांसी के साथ मिलकर काम किया। इसके साथ ही कबाड़ और घरेलू ठोस वेस्ट के उपयोग को लेकर कई तरह के काम किये जा रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *