छत्तीसगढ़ 21 सितम्बर:बाबाओ की नीयत जवानी पर क्यो फिसल रही है? यह सवाल अब लोगो को चुभने लगा है। बाबा राम रहीम, आशाराम बापू सहित अन्य बाबाओ पर लगे रेप के आरोपो के बीच यहां एक स्वयं भू भगवान पर भी 21 साल की युवती ने बलात्कार का आरोप लगाया है। पुलिस जांच कर रही है।
युवती ने बिलासपुर मे कौशलेन्द्र प्रपन्नाचार्य फलाहारी महाराज पर आरोप लगाया है कि राजस्थान के अलवर मे 7 अगस्त को उन्हांेने बलात्कार किया।
अरावली थाना के एसएचओ हेमराज मीणा ने बताया कि बाबा के खिलाफ शिकायत को बिलासपुर पुलिस को भेजा गया है। हम आरोपी बाबा के आश्रम भी गये। पता चला कि वो एक निजी अस्पताल मे इलाज करा रहे हैं।
उन्हांेने कहा कि डॉक्टर की अनुमति के बाद बाबा से पूछताछ की जाएगी। पुलिस के अनुसार आरोपी बाबा लंबे समय से युवती के घर जा रहा था। युवती को लॉ मे इंटर्नशिप मिली थी।
7 अगस्त को वह आश्रम मे कुछ दान करने गयी थी। वहां बाबा ने उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आरोपी को बंदी बनाया जाएगा।