स्व0श्री नरेन्द्र पाल सिंह एड. की स्मृति में जल संरक्षण अभियान लगातार चलाया जायेगा

झाँसी। आज श्री रघुराज सिंह इण्टर काॅलेज,पठौरिया ,झाँसी में श्री रघुराज सिंह इण्टर काॅलेज के पूर्व संस्थापक/प्रबन्धक स्व0 श्री नरेन्द्र पाल सिंह एड. की पुण्यतिथि मनाई गयी। सभी ने उनकी फोटो पर मल्यापर्ण व श्रद्धाजंलि अर्पित की और उनके दिखाये रास्तो पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर स्कूल में जल संरक्षण को प्रोत्साहित करने के लिये कराए गए निबन्ध , कला और भाषण प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरूष्कार वितरण किया गया।
स्कूल के चैयरमैन एवं बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के अध्यक्ष कुँवर सत्येन्द्र पाल सिंह ने कहा कि स्व0 श्री नरेन्द्र पाल सिंह एड0 हमेशा समाज सेवा के लिये समर्पित रहे है। उनकी पुण्यतिथि पर जल संरक्षण अभियान पिछले वर्ष प्रारम्भ किया गया था। हम इस अभियान को आगे लेकर जायेंगे। वे पृथक बुन्देलखण्ड राज्य के समर्थक रहे। बुन्देलखण्ड में जल संरक्षण अभियान ही उनको सच्ची श्रद्धांजली है।
स्कूल के डायेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि स्व0 श्री नरेन्द्र पाल सिंह ने पूरे जीवन गरीबो के लिये काम किया। किसानों के लिए संघर्ष किया, उन्होंने रघुराज सिंह इण्टर काॅलेज की स्थापना की । स्कूल में छात्र/छात्राओं के भविष्य के निर्माण की नींव रखी जाती है।
स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती शैलजा सिंह ने सम्बोधित करते कहा कि स्व0श्री नरेन्द्रपाल सिंह जी ने इस स्कूल की स्थापना करके समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान दिया है। इस स्कूल मेधावी छात्र/छात्राओं को में इस वर्ष 8 लाख रू0 स्काॅलर की सहायता दी गई है ।
इसके साथ स्व0श्री नरेन्द्र पाल सिंह एड0की स्मृति पर स्कूल में हुई जल संरक्षण के लिये कराई गई प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले छात्र/छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया । जूनियर वर्ग भाषण प्रतियोगिता में में प्रथम मान्यता सिंह , द्वितीय रितिका पटेल व तृतीय स्थान जान्हवी शाक्या , सीनियर वर्ग भाषण प्रतियोगिता में प्रथम प्रिन्सी गौतम ,द्वितीय यश पटैरिया ,तृतीय स्थान सुभ्रांष सारस्वत , जूनियर वर्ग निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम वैष्णवी कुशवाहा, द्वितीय स्थान किंजल साहू व तृतीय स्थान हिमांशी वर्मा , सीनियर वर्ग निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तनुलता अहिरवार , द्वितीय रिषभ गुप्ता एवं तृतीय स्थान लकी कुशवाहा ने प्राप्त किया। जूनियर वर्ग कला प्रतियोगिता में प्रथम हंशिका सिंह, द्वितीय स्थान अर्पिता बुन्देला व तृतीय स्थान प्रियांशी कुशवाहा एवं सीनियर वर्ग कला प्रतियोगिता में प्रथम मुस्कान राजपूत, द्वितीय अनित्या गौतम, तृतीय स्थान निशान्त कुशवाहा ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ज्ञानप्रकाश दुबे, भोलेशंकर कुशवाहा, ज्योति सक्सेना, श्रीमती सोनम सारस्वत, कु0 अंजली पटैरिया, राजकुमार विश्वकर्मा, जितेन्द्र यादव, विकास साहू, अजय पटैरिया, अखिलेश, शिवम हरि, सुबोध प्रजापति, अंकित पटेल, शाहरूख खान, निशा रावत, कविता प्रजापति, आरती शर्मा, नूरी बानो, शशिप्रभा शिवहरे, शीतल वर्मा, शुभंागी वर्मा, पूजा केसरिया, करूणा यादव, तनु जाटव, नीतू वर्मा, जितेन्द्र नामदेव, राजीव कुमार, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
सभा का संचालन प्रिन्स बिन्दुआ ने किया एंव कीर्ति पटैरिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *