दिल्ली। हज यात्रा 2024 मुकम्मल होने के बाद हज यात्री वापस दिल्ली लौटे। वीडियो दिल्ली एयरपोर्ट से है।
इंदौर, मध्य प्रदेश: पेपर लीक होने के आरोप पर MPPSC के OSD रविन्द्र पंचभाई ने कहा, “राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024(MPPSC) का आयोजन कल होने वाला है। पूरे प्रदेश में 55 जिला मुख्यालय पर इसे आयोजित किया गया है… प्रश्न पत्र लीक होने और बेचे जाने को लेकर कुछ जानकारियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं। इसे आयोग गंभीर रूप से लेते हुए जो भी कानूनी कार्रवाई करने की प्रक्रिया होगी वह आयोग की ओर से की जाएगी। वर्तमान में इसके संबंध में एक विज्ञप्ति जारी की गई है। कल होने वाली परीक्षा अपने निर्धारित समय और स्थान पर होगी उसमें कोई परिवर्तन नहीं है। लगभग एक लाख 83 हजार छात्र परीक्षा देंगे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि अभ्यर्थियों को भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है इस तरह की अफवाह फैलाई जाती है तो उस पर ध्यान न दें। प्रश्न पत्र लीक होने की पुष्टि कल परीक्षा के बाद हो पाएगी क्योंकि आयोग के पास प्रश्न पत्र सील किए हुए रूप में वितरित किए जाते हैं…”
महोबा – पत्नी के वियोग में युवक ने की आत्महत्या,सूने घर में फंदे से लटका मिला युवक का शव,4 दिन पूर्व 2 बच्चों के साथ घर से गई थई पत्नी,श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के ननौरा गांव का मामला
महोबा – गहरी खदान में पानी में उतराता मिला युवक का शव,एक हफ्ते पूर्व घर से बिना बताए निकला था युवक,कबरई कस्बे के बघवा स्थित पहाड़ का मामला
पुणे: वकाड पुलिस स्टेशन के PI रवि किरण नाले कल एक महिला थाने पहुंची थी, महिला का उसके पति के साथ पारिवारिक विवाद है जिसे लेकर तलाक की याचिका डाली गई है। इसे लेकर ही महिला को कुछ कागज़ात पर दस्तखत करवाने के लिए जबरदस्ती ले जाया जा रहा था। इसे लेकर मामला दर्ज किया गया है, जांच जारी है।”
