हरदोई- कच्ची शराब पीने से 2 सगे भाइयों की मौत

हरदोई- कच्ची शराब पीने से 2 सगे भाइयों की मौत,निजामपुर गांव के रहने वाले थे दोनों मृतक,गांव बरुआघाट में शराब पीने से बिगड़ी हालत,बरुआघाट गांव के बाहर दोनों की हुई मौत,बावन CHC में दोनों मृतकों के रखे गए शव,सूचना के बाद भारी पुलिस फोर्स गांव पहुंची

लखनऊ- यूपी एटीएस को मिली बड़ी कामयाबी,ISI के लिए जासूसी करने वाला एजेंट अरेस्ट,मो.रईस की तरबगंज गोंडा से गिरफ्तारी.

हरदोई- 2 गांवों के 3 घरों में चोरी की वारदात,चोरों ने तीन घरों को बनाया निशाना,67 हजार नकदी,लाखों का जेवर ले गए,पीड़ितों ने पुलिस को दी चोरी की तहरीर,चोरी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल,पकरियाहार, मोहम्मदपुर का मामला.

अलीगढ़- दो बाइक सवार 3 लोगों से टकराया सांड,हादसे में 2 युवकों की मौके पर हुई मौत,1 बाइक सवार होमगार्ड हुआ गंभीर घायल,पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,घायल होमगार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया,लोधा थाना इलाके के गांव सदलपुर की घटना.

सहारनपुर- ढमोला नदी में डूबे युवक का मिला शव,6 दिन बाद मिला डूबे युवक का शव,नदी के किनारे झाड़ियों में फंसा मिला,सेल्फी लेते समय डूबे युवक का मिला शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा,थाना सदर बाजार क्षेत्र का मामला.

कन्नौज- ट्रेन की चपेट में आने से किशोरी घायल,कोचिंग पढ़ने के बाद घर लौट रही थी किशोरी,रेलवे ट्रैक पार करते समय हुआ दर्दनाक हादसा,कन्नौज सदर क्षेत्र के तिर्वा क्रॉसिंग का मामला.

सम्भल- बारिश के पानी ने खोली प्रशासन की पोल,नगर के पास लोगों के घरों में भरा पानी,पानी भरने से लोग पलायन को हुए मजबूर,लोग एक स्थान से दूसरे स्थान जा रहे हैं,तहसील क्षेत्र के नरोत्तम सराय का मामला.

लखनऊ में निर्माणाधीन मैरिज हॉल की लिफ्ट गिरी, लिफ्ट में सवार दो लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल। मैरिज हॉल की लिफ्ट में तीन लोग सवार थे। PGI थाना क्षेत्र के सेक्टर 6 का है मामला। बिल्डिंग में काम करने वाले थे तीनों युवक, जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *