अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर विभिन्न क्षेत्र की महिलाओं को किया गया सम्मानित
झाँसी। अंदर ओरछा गेट स्थित मदर इंडिया कान्वेंट जू. हाई स्कूल में एजुकेशनल एण्ड माइनॉरिटीज़ वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर “महिला शिक्षा और सामाजिक विकास “विषय पर संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम डॉ. संदीप सरावगी अध्यक्ष संघर्ष सेवा समिति के मुख्य आथित्य, समाजसेवी सपना सरावगी अध्यक्ष संघर्ष महिला संगठन, सभासद प्रियंका साहू, सभासद अर्चना राय के विशिष्ट आथित्य में संपन्न हुआ, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रवीण जैन अध्यक्ष पत्रकार भवन ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ० संदीप सरावगी ने अपने संवोधन में कहा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं आपने कहा कि बच्चे की प्रथम पाठशाला माँ होती है यदि वह शिक्षित होगी तो अपने बच्चों को शिक्षा प्रदान कर समाज में महती भूमिका का निर्वहन कर सकती है इस अवसर पर आपने महिलाओं, बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने पर जोर दिया। अपने कहा कि किसी विशेष दिन ही नहीं महिलाओं का सदैव सम्मान करना चाहिये। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सपना सरावगी ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा, स्वतंत्रता और स्वावलंवन देने से ही महिलाओं का उत्तरोत्तर विकास होगा, जिससे वे हर क्षेत्र में सशक्त होकर अपने हक के लिए खड़ी हो सकेंगी। आपने आगे कहा कि महिलाएं कमजोर नहीं है आज वह समाज में व हर क्षेत्र में पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में नेतृत्व कर रही है। अध्यक्षता कर रहे प्रवीण जैन ने कहा कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है समाज में महिलाओं को उचित सम्मान दिलाने के लिए सभी को सार्थक पहल करनी होगी, तभी महिला दिवस का उद्देश्य पूर्ण होगा। आपने जन समुदाय से उनके हक में आवाज उठाने की बात कही। संगोष्ठी को हाजी मज़हर, शाकिर खान, सभासद अर्चना राय, सभासद प्रियंका साहू आदि ने भी सम्बोधित किया। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत गीत एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया एवं विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक /शैक्षिक कार्य कर रही सिमरत जिज्ञासी, रचना कुदरया, शैफाली अग्रवाल, सोनिया सिंह, अनवरी बेगम, परवीन खान, शहनाज बेगम, निशा राईन, जयंती देवी, पुष्पा शाक्य, ममता ब्रह्मचारी सहित अन्य महिलाओं को प्रशस्ति पत्र शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया l इस अवसर पर शाकिर खान, राशिद मंसूरी, शरद गौरहार, सलमान खान, राहुल, चंद्र शेखर, राजू सर, जिया सर, आसिफ खान खालिद खान, सहित अभिभावक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय प्रवन्धक मो. फ़ारूक़ एडवोकेट ने एवं आभार ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक राजेश चौरसिया एड. ने व्यक्त किया l
