उत्तर प्रदेश-
*हाथरस मामले में तीन सदस्यीय जाँच आयोग गठित, दर्ज एफ आई आर में बाबा का नाम तक नहीं, आश्रम में एक लाईन में लगे हैंडपंप के पानी पीने , आश्रम की काली चाय पीने से लोगों की बीमारी ठीक करने का दावा,24 घंटे बाद आज बाबा के वकील ए पी सिंह के माध्यम से मृतकों को श्रद्धांजलि एवं जांच में सहयोग की बात*
*हाथरस: भोले बाबा ने अंग्रेज़ी में बयान जारी किया है।*
• भगदड़ में हुई मौतों पर दुख जताया
• एपी सिंह को अपना वकील नियुक्त किया
• कहा- समागम के बाद असामाजिक तत्वों की वजह से भगदड़ हुई
• लीगल एक्शन लेने की बात कही
NEET UG Case:
सीबीआई ने झारखंड के हजारीबाग से गिरफ्तार किया शख्स, बताया नीट मामले का मास्टरमाइंड
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने नीट-यूजी में कथित अनियमितताओं से जुड़े एक मामले में झारखंड के हजारी बाग से अमन सिंह नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि वह इस मामले में मास्टरमाइंड था।