Lइटावा । प्रेस क्लब के अध्यक्ष दिनेश शाक्य की अध्यक्षता में हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब सभागार में आयोजित बैठक में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कई वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी कलम से जादू बिखेर रहे 10 साहित्यकारों ओर पत्रकारों का सम्मान किया गया।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष दिनेश शाक्य ने अन्य पदाधिकारियों के साथ वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप शर्मा दोस्त, कुश चतुर्वेदी,अजय कुमार सिंह कुशवाहा,साहित्यकार शिव अवतार,रमेश यादव,वहाज अली निहाल,गुलशन भाटी,महाराज सिंह भदौरिया,सोहम प्रकाश और मो शारिब एजाज आदि साहित्यकार व पत्रकारों को शील्ड देकर व पट्टिका पहनाकर सम्मानित किया।
सम्मान समारोह का संचालन प्रेस कलव के महामंत्री विशुन कुमार ने किया|युवा कवि काव्य चौधरी ने सरस्वती वंदना के अलावा पत्रकारिता से जुड़े हुए संस्मरण सुनाए।वरिष्ठ पत्रकारों ने गुजरे हुए और मौजूदा दौर की पत्रकारिता पर चर्चा की |
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र सिंह चौहान,वीरेश मिश्रा,रामनाथ सिह,राजीव गुप्ता, मुजफ्फर अली,प्रेम कुमार शाक्य,सुबोध पाठक,प्रदीप चौहान,कमल मिश्वा,रजत गुप्ता,राजेंद्र सिंह भदौरिया,रजत सिंह,राजा चौधरी,अदनान,वी पी राजन आदि बड़ी संख्या में प्रेस क्लब के सम्मानित पत्रकार मौजूद रहे।
प्रेस क्लब में आयोजित समारोह में इटावा,जसवंतनगर,बकेवर, भरथना व बढपुरा के तमाम पत्रकार बंधु मौजूद रहे।
जिसमें प्रिंट मीडिया,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं डिजिटल मीडिया के तमाम पत्रकार ने एक दूसरे को हिंदी पत्रकारिता दिवस की बधाई दी।
रिपोर्ट, अजय कुमार सिंह कुशवाहा