हिमाचल प्रदेश विधानसभा की सभी 68 सीटों के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है. मतगणना कुल 42 मतदान केंद्रों पर एक साथ शुरू हुई है. हिमाचल के चुनाव में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल समेत 337 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा. राज्य में पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी भाजपा और कांग्रेस ने सभी 68 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे
अन्य फिलहाल एक सीट पर आगे हैं.
: भाजपा 25 पर आगे. कांग्रेस फिलहाल 18 पर आगे चल रही है.
: मनाली में भाजपा आगे है.
धूमल 2000 वोटों से आगे चल रहे हैं.
– :68 सीटों में से 34 सीटों के रुझान आ चुके हैं.
– : भाजपा 21 सीटों पर आगे. कांग्रेस 11 पर आगे चल रही है.
– : कांग्रेस 10 पर आगे है. भाजपा 18 सीटों पर आगे निकलती दिख रही है.
– भाजपा 16 पर आगे. कांग्रेस 11 सीटों पर आगे चल रही है.
– अन्य 2 सीटों पर आगे.
– भाजपा अब 11 सीटों पर आगे.
– कांग्रेस 7 सीटों पर आगे.
– भाजपा फिलहाल 11 सीटों पर आगे चल रही है.
– कांग्रेस 6 सीटों पर आगे.
– कांग्रेस भी धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है. फिलहाल 4 सीटों पर कांग्रेस आगे है.
– जयपुरसिंह सीट से कांग्रेस आगे.
– भाजपा 13 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस फिलहाल 2 पर ही अटकी है.
– कांग्रेस भी भाजपा के बराबर आ गई है. फिलहाल कांग्रेस दो सीटों पर आगे चल रही है.
– कांग्रेस के लिए भी हुई शुरुआत. कांग्रेस एक सीट पर आगे है.
– भाजपा दो सीटों पर आगे चल रही है. फिलहाल कांग्रेस के लिए अच्छी खबर नहीं आई है.
– पहला रुझान भाजपा के पक्ष में. यहां भाजपा फिलहाल एक सीट पर आगे चल रही है.
– कड़कड़ाती ठंड के बीच चुनाव के नतीजे राजनीतिक सरगर्मी बढ़ाने में लगे हुए हैं.
