हिसार हरियाणा 21 नवंबर। हिसार में बुधवार तड़के एक नशा सड़क हादसा हुआ है हिसाब से में फुटपाथ पर सो रहे लोगों को बेकाबू कार ने कुचल दिया। घटना में 5 लोगों की मौत की खबर है। एक व्यक्ति गंभीर है जबकि 6 से अधिक घायल है। हादसा जिंदल पुल पर हुआ।
बताया जा रहा है कि फुल पर मरम्मत का काम चालू होने की वजह से एक तरफ से सड़क बंद थी। इस वजह से पुल पर बवनवे ट्रैफिक किया गया था।
बताया जा रहा है कि गाड़ी के आगे अचानक से अवतार खोल के ड्रम ड्रम मिक्सिंग मशीन आने से ड्राइवर में संतुलन खो दिया किस ने गाली फुल फुल के फुटपाथ पर सो रहे लोगों को को कुचलती हुई सामने से आ रही गाड़ी से जा टकराई। जोरदार टक्कर की बात गाड़ी 50 फीट नीचे सड़क पर जा गिरी।
हादसे के दौरान फैक्ट्री के कर्मचारियों ने जब सिक्का अपनी गाड़ी को पुल से नीचे गिरा हुआ पाया इसकी जानकारी पुलिस एंबुलेंस को दी गई। पुलिस ने बताया कि मरने वाले मजदूर बिहार के सहरसा और कोरिया जिले के रहने वाले थे। अर्बन स्टेट थाना प्रभारी रमेश कुमार व सिविल लाइन थाना प्रभारी ललित कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।