लखनउ 22 अप्रैलः कहते है कि प्रेम पागल होता है। प्रेमी के प्यार मे डूबी एक युवकी ने वैवाहिक मंच पर कुछ ऐसा किया कि दूल्हा दंग रह गया। बाराती भी हैरान रह गये।
मामला यूपी के बिजनौर का है। नगीना मे एक घर मे शादी की तैयारी चल रही थी। वरमाला के लिये स्टेज सजा था। दूल्हा मंच पर था। भीड़ थी। सभी उत्सुक थे कि वरमाला कार्यक्रम शुरू हो और वो तालियां बजाये।
अचानक कुछ ऐसा हुआ कि सभी हैरान रह गये। दुल्हन ने मंच पर अपने प्रेमी को बुलाया और उसके गले मे जयमाला पहना दी। बगल मे खड़ा दूल्हा अवाक रह गया।
यह नजारा देख कुछ पल तो शादी में आए लोग अवाक रह गए. लेकिन कुछ देर बाद सभी को माजरा समझ में आ गया. लड़की के परिजनों ने प्रेमी की जमकर धुनाई कर दी. पुलिस को बुलाकर उसे सौंप दिया. इसके बाद बारात को बिना दुल्हन के ही वापस लौटना पड़ा. दुल्हन और प्रेमी दोनों ही बालिग हैं, ऐसे में पुलिस सुलह करवाने की कोशिश कर रही है.
बताया जा रहा है कि प्रेमी दूल्हे के परिजनों के साथ बीच रास्ते में बारात में शामिल हो गया था. वह नाचते हुए विवाह स्थल तक पहुंच गया. इसके बाद वह स्टेज पर भी जा पहुंचा. वहां दुल्हन ने उसे वरमाला पहनाई. लड़की के घरवालों ने युवक की धुनाई की तो शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया.
इसके बाद लड़की ने शादी करने से इनकार कर दिया. उसने सबके सामने साफ कहा कि वो शादी सिर्फ और सिर्फ अपने प्रेमी से ही करेगी. पुलिस के मुताबिक, दुल्हन और उसका प्रेमी बालिग हैं. ऐसे में उनकी मर्जी के खिलाफ जाकर उनकी शादी कहीं और नहीं कराई जा सकती. दोनों के परिवारों से बातचीत करके सुलह करवाने की कोशिश की जा रही है.
