नई दिल्ली 21 नवंबर ईसाई धर्म का प्रचार करने अंडमान पहुंचे एक अमेरिकी नागरिक की हत्या कर दी गई । माना जा रहा है कि इस घटना को एक जनजाति के लोगों ने अंजाम दिया है जो बाहरी लोगों के वहां आने या जाने या उनसे संपर्क करने का विरोध करते हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मृतक अमेरिकी नागरिक की पहचान जॉन एलेन के रूप में हुई है पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है पुलिस ने इस मामले में अंडमान द्वीप समूह से 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार मृतक एक मिशनरी थे जो ईसाई धर्म का प्रचार करने के लिए सेटनलीज से मिलना चाहते थे। बताया जाता है कि वह पहले भी पांच बार अंडमान निकोबार दीपू का दौरा कर चुके थे ।वह ईसाई धर्म का प्रचार करने के लिए सेंटेनलीज जनजाति के लोगों से मिलने की इच्छा रखते थे।
बताया जाता है कि जॉन एलेन मछुआरे की मदद से पिछले 5 दिन से उतरी सेंटिनल दीप में घूम रहे थे पुलिस ने मंगलवार को उनकी हत्या का मामला दर्ज किया है।
आपको बता दें कि उत्तरी सेंटिनल दीप सेंटिनल इसका गर्ल है जो एक स्वदेशी जनजाति है वह किसी भी भारी इंसान से संपर्क नही रखना चाहते हैं।