रिपोर्ट नवीन यादव
झाॅसी) झाँसी रविवार को सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट कमेटी के तत्वाधान में आयोजित टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन मंडल जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने टॉस कराया तथा सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक पंकज कुमार त्रिपाठी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरू कराया।
वर्कशॉप टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । पहले बल्लेबाजी एक करते हुए कमर्शियल की टीम ने 6 विकेट खोकर 173 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो अभी तक खेले गए टूर्नामेंट के मैचों का सर्वाधिक स्कोर रहा । परंतु वर्कशॉप की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस विशाल स्कोर को 16.4 ओवर में ही चेज कर लिया और 8 विकेट से मैच जीत लिया।
कमर्शियल टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए दिनेश कुमार ने 32 बॉल में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 47 रन बनाए, निखिल खोटे ने 18 बॉल में 6 चौकों की मदद से 25 रन नीरज वर्मा ने 1 चौके की मदद से 14 रन शादाब हुसैन ने 1 चौका व 2 छक्के की मदद से 29 रन, जय कुमार ने 3 चौके की मदद से 25 रन पर आज ने 9 रन तथा अमित गुप्ता ने 2 रन बनाए।
वर्कशॉप की और से गेंदबाजी करते हुए अनिल जैकब और अमित थापक ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वर्कशॉप की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए खिलाड़ी सचिन शिवहरे ने नाबाद रहते हुए 44 बॉल पर 67 रन बनाए जिसमें उन्होंने 12 चौके लगाए, दादर अमान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 14 बॉल में 7 चौके की मदद से 31 रन बनाए, अनिल राजपूत ने 9 बॉल में 16 रन बनाए जिसमें उन्होंने 3 चौके लगाए, अमित थापक ने 35 बोलों का सामना करते हुए 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 42 रन बनाकर नाबाद रहे और अपनी टीम को जीत दिलाई।
गेंदबाजी करते हुए कमर्शियल टीम की ओर से अमित गुप्ता ने 29 रन देकर 1 विकेट लिया तथा 1 खिलाड़ी रन आउट किया।
मैन ऑफ़ द मैच सचिन शिवहरे को चुना गया जिन्हें उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ के कोषाध्यक्ष डॉ रोहित पांडे ने ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। मैच के अंपायर बृजेंद्र यादव और मोहन कुमार रहे। तथा स्कोरर संजय हैरिस तथा आशीष शर्मा रहे। इस अवसर पर इंस्टिट्यूट सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव वर्कशॉप स्पोर्ट्स सेक्रेट्री श्री अशोक कुमार साहू शिरीश उपाध्याय मोहम्मद रऊफ ,इंस्टिट्यूट के कोषाध्यक्ष संजीव परिहार ,उपाध्यक्ष मोहम्मद सईद शैलेंद्र संज्ञा, जितेंद्ररायकवार,नंदकिशोर शरीफ खान नीरज त्रिपाठी गौरव सेंगर संतोष कुमार वर्मा आदि कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।