मुंबई। अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज द ग्रेट भारत रेस्क्यू का लोगों को बेसब्री से इंतजार है । यह फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है । इस फिल्म में झांसी में जन्मे अभिनेता गौरव प्रतीक भी नजर आएंगे।
इस फिल्म का गाना जलसा 2.0 रिलीज हुआ है। टीनू सुरेश देसाई के निर्देशन में बनी मिशन रानीगंज द ग्रेट भारत रेस्क्यू टीजर आउट होने के बाद से ही चर्चा में है । अब इस फिल्म का गाना भी रिलीज हो गया है।
फिल्म के इस गाने में अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा डांस करते नजर आ रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री काफी अच्छी नजर आ रही है । अभिनेता अक्षय कुमार जसवंत गिल के किरदार में नज़र आ रहे हैं।
पूजा एंटरटेटमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बनी मिशन रानीगंज द ग्रेट भारत रेस्क्यू की कहानी दीपक किंगरानी और विपुल के रावल ने लिखी है। फिल्म की कहानी 1989 में रानीगंज कोयला क्षेत्र बाढ़ आ जाने पर आधारित है। अक्षय कुमार फिल्म में जसवंत गिल का किरदार निभाते नजर आयेंगे।
फिल्म में परिणिति चोपड़ा, दिब्येंदु भट्टाचार्य, रवि किशन, राजेश शर्मा , कुमुद मिश्रा, वरुण बडोला के साथ झांसी के गौरव प्रतीक भी नजर आएंगे।
झांसी में जन्मे गौरव प्रतीक का इस फिल्म से अक्षय कुमार के साथ काम करने का सपना पूरा हो रहा है । गौरव प्रतीक झांसी के व्यापारी अजय पुरवार के भांजे हैं।
मार्केट संवाद से बातचीत के दौरान गौरव ने बताया कि झांसी की मिनर्वा टाकीज में जब उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म मोहरा को देखा था , उस समय सपने में भी नहीं सोचा था कि जिस महान कलाकार को पर्दे पर देख रहे है, एक दिन उनके साथ खुद भी पर्दे पर नजर आएंगे।
उन्होंने बताया कि इस फिल्म में उनका किरदार अक्षय कुमार के साथ हमेशा साये की तरह साथ में चलने वाले दिवाकर के रूप में है,।
गौरव ने कहा कि इस फिल्म के लिए वे अपने डायरेक्ट टीनू देसाई प्रोड्यूसर वासु भगनानी, पूजा भगनानी, दीप शिखा देशमुख और जैकी भगनानी व अजय कपूर का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन पर ट्रस्ट किया और इस फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभाने का मौका दिया।
इस फिल्म की शूटिंग आउट डोर और इनइंडोर दौड़ जगह हुई है । फिल्म का गाना रिलीज हो गया है । देश और विदेश में फिल्म को काफी प्यार मिलने की उम्मीद है। ये फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही है।