लखनऊ 21 मई सपा सरकार की समाजवादी पेंशन योजना को बंद करने के बाद अब योगी सरकार उसी योजना में थोड़ा फेरबदल कर गरीबों की सुध लेने जा रही है गरीबों को इस योजना के तहत पेंशन दी जाएगी और इसमें ₹50 की बढ़ोतरी की जाएगी यानी गरीबों को 750 की जगह ₹800 मिलेंगे इस योजना में खासियत यही होगी कि उन गरीबों को भी पात्र माना जाएगा जिनके पास दुपहिया वाहन है और जो एक कमरे के पक्के मकान में रह रहे हैं
सरकार में समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिए कि इस योजना के लिए पात्र व्यक्तियों का चयन शुरू करने की प्रकिया किया जाए माना जा रहा है कि जुलाई माह में इस योजना को लॉन्च करने जा जा सकता है
आपको बता दें कि सपा सरकार में गरीबों के लिए पेंशन योजना शुरू की गई थी योगी सरकार के अस्तित्व में आने के इस पेंशन योजना को बंद कर दिया गया था. बीजेपी सरकार ने पूर्ववर्ती समाजवादी सरकार पर आरोप लगाया था कि उसने इस पेंशन योजना में भारी संख्या में अपात्र लोगों को पेंशन देकर बड़ा घोटाला किया था.
योगी सरकार की नई पेंशन योजना के तहत हर किसी को आधार और गरीबी के जरुरी दस्तावेज देने होंगे. पेंशनधारियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी होगा और पैसे सीधे आवेदक के खाते में दिए जाएंगे ताकि किसी भी तरह के फर्जीवाड़ा से बचा जा सके.